ऐलनाबाद हल्के की सियासत में मीनू बैनीवाल का धमाका .. कप्तान मीनू बैनीवाल ने बड़े बड़े दीगजों के छूटा दिया पसीना.. ऐलनाबाद हल्के के लोगों का नाथूसरी चोपटा की अनाज मंडी में जमावड़ा देख गदगद हुए कप्तान बैनीवाल.. नमस्कार आप देख रहे हैं दी ग्राउंड नेटवर्क..अमित शाह की सिरसा रैली को लेकर कप्तान मीनू बैनीवाल तैयारियों में जुटे थे..आज ऐलनाबाद हल्के की नाथूसरी चोपटा की अनाज मंडी में हजारों गाड़ियों के काफ़िले और जनता के उमड़े जनसैलाब को देखकर कप्तान मीनू बैनीवाल गदगद हो गए..
कप्तान ने पहली बार हाथ में माइक थामा और गौ माता की जयजयकार के नारे लगवाए |
इस पर हजारों लोगों के उमड़े जनसैलाब ने फूल मालाओं और फूल बरसाते हुए कप्तान मीनू बैनीवाल का गर्मजोशी से स्वागत किया..जहाँ नजर पड़ी वहां कप्तान मीनू बैनीवाल कप्तान मीनू बैनीवाल के समर्थक टी शर्ट पहने हुए नजर आए..ऐलनाबाद से उमड़े इस जनसैलाब ने ये तय कर दिया की अब जनता परिवर्तन चाहती है.. ऐलनाबाद हल्के के हर गाँव में कप्तान मीनू बैनीवाल ने जो चहूंमुखी विकास करवाया है लोग कप्तान के कार्यों के कायल हो गए हैं.. अमित शाह की सिरसा रैली से पहले आज नाथूसरी चोपटा में कप्तान टीम का रुतबा अलग से देखने को मिला..लगभग 4 हजार गाड़ियों के काफिला ने नाथूसरी चोपटा की अनाज मंडी से सिरसा रैली की और प्रस्थान किया..इस बड़े काफिले ने बड़े बड़े दीगजों के पसीने छूटा दिए.. महज 2 साल में दिन रात कठोर मेहनत और लोगों के बिच अपने आपको स्थापित करते हुए कप्तान मीनू बैनीवाल ने ऐलनाबाद हलके की राजनीती में अपनी मज़बूत पकड़ बना ली है .अब गाँव देहात चौपाल में चर्चा हो रही है |
कप्तान मीनू बैनीवाल ऐलनाबाद हल्के से आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ेंगे..
और यहाँ से जीत कर ऐतिहासिक राजनितिक पारी का आगाज करेगा.. नाथूसरी चोपटा की अनाज मंडी में पहुंची हजारों लोगों की भीड़ ये दर्शा रही थी की आने वाला समय अब बदलाव का है और ये बदलाव अब ऐलनाबाद करने जा रहा है अमित शाह की सिरसा रैली में कप्तान मीनू बैनीवाल ने अपनी राजनितिक ताकत दिखाने का काम किया है इस बात को कहने में भी कोई अतिश्योक्ति नहीं होंगी की ऐलनाबाद हल्के से सिरसा की इस रैली में सबसे ज्यादा लोगों का जनसैलाब पहुंचा है अब आपको कप्तान मीनू बैनीवाल द्वारा दिया गया वक्तव्य सुनाते हैं.. आप लगातार हमारे साथ बने रहिए देखते रहिए दी ग्राउंड नेटवर्क
इसे भी पड़े ..
ऐलनाबाद हलके के गांव निर्बान में रविवार को गांव में बनी विवेकानंद डिजिटल लाइब्रेरी का उद्घाटन किया गया। गांव की बेटियों ने समाजसेवी कप्तान मीनू बैनिवाल की मौजूदगी में गांव की लाइब्रेरी का उद्घाटन किया
समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल ने कहा कि आज का दौर प्रतियोगिता का दौर है। इस दौर में पढ़ाई के साथ प्रतियोगिक परीक्षा की तैयारी करना भी जरूरी है। अगर गांव में बच्चों को अच्छे तरीके से लाईब्रेरी की सुविधा मिल जाए तो इससे युवा वर्ग को काफी फायदा मिलेगा।
उन्होंने कहा कि युवा वर्ग शिक्षा पर विशेष ध्यान दें। उच्च शिक्षा हासिल कर अपने गांव माता पिता का नाम रोशन करें। गांव के सरपंच दौलत राम कस्वां व पंचायत समिति सदस्य सोहनलाल ने कहा कि गांव में लाइब्रेरी बनने से युवाओं को अब बाहर नहीं जाना पड़ेगा।
युवाओं के लिए जल्द ही जिम खोलने का ऐलान
समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल ने गांव में जिम खोलने का भी ऐलान किया। उन्होंने कहा कि युवा वर्ग अपने स्वास्थ्य का भी विशेष ध्यान रखें। गांव में कप्तान मीनू बेनिवाल जनसमस्याएं भी सुनी। इस दौरान ग्रामीणों ने गालियों का निर्माण करने की बात कही।
इस पर कप्तान मीनू बैनीवाल ने कहा कि 30 लाख रुपये की लागत से जल्द ही गालियों का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। वहीं गांव में पानी निवासी व सेम ग्रस्त पानी के निकासी के लिए भी जल्द ही कार्य शुरू करने का आश्वासन दिया॥ आप लगातार हमारे साथ बने रहिए देखते रहिए दी ग्राउंड नेटवर्क