Haryana में चल रही है Group D की भर्ती, हिंदी में जाने कैसे भरें फार्म

Jiya Verma
Jiya Verma  - Editor
2 Min Read

CET Group D Recruitment : हरियाणा में भर्ती के लिए HSSC ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जिसके तहत एक बार फिर CET Group D भर्ती के लिए 5 जून से आवेदन जारी हैं। यह आवेदन प्रक्रिया 13,536 पदों के लिए है।

जो उम्मीदवार ग्रुप डी भर्ती में शामिल होना चाहते हैं, वे हरियाणा सीईटी के लिए 5 जून 2023 से एप्लीकेशन फॉर्म भर सकेंगे।

आवेदन पत्र भरने की आखिरी तारीख 26 जून 2023 तय की गई है।

वे उम्मीदवार जो सीईटी ग्रुप डी के लिए पहले आवेदन कर चुके हैं, उन्हें फिर से अप्लाई करने की जरूरत नहीं है।

CET Group D Recruitment के लिए ये है एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

उम्मीदवारों ने 10 वीं की परीक्षा पास की हो।

उनके पास हिंदी या संस्कृत एक विषय के तौर पर होना जरूरी है।

CET Group D Recruitment के लिए आयु सीमा

उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 42 वर्ष तय की गई है।

आयु सीमा में छूट नियमानुसार दी जाएगी।

CET Group D Recruitment के लिए ये होगी सिलेक्शन प्रोसेस

सिलेक्शन के लिए सीईटी एग्जाम और सोशियो इकोनॉमिक क्राइटेरिया को शामिल किया गया है।

कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) के लिए 95 प्रतिशत वेटेज और सोशियो इकोनॉमिक क्राइटेरिया के लिए 5 प्रतिशत वेटेज तय है।

CET Group D Recruitment के लिए क्या है एग्जाम पैटर्न

सीईटी में 75 फीसदी प्रश्न जनरल अवेयरनेस, क्वांटिटेटिव एबिलिटी, इंग्लिश, हिंदी और संबंधित विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे।

इसके अलावा 25 प्रतिशत प्रश्न इतिहास, करंट अफेयर्स, लिटरेचर, भूगोल, पर्यावरण और हरियाणा की संस्कृति विषयों से पूछे जाएंगे।

Share this Article
By Jiya Verma Editor
Follow:
मेरा नाम जिया है. मैं हरियाणा की निवासी हूं. मैंने स्नातक तक की पढ़ाई पूरी कर ली है. वर्तमान में मै SSORajasthan.in पर बतौर लेखक के रूप में कार्य कर रही हूं. मै सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्कीम, एजुकेशन और लाइफ स्टाइल से जुड़े विभिन्न कंटेंट जितनी जल्द हो सके पाठको तक पहुंचाने की कोशिश करता हूँ. jiya@ssorajasthan.com
Leave a comment