GJU न्यूज:- हरियाणा के हिसार स्थित गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय (GJU) नई शिक्षा नीति के तहत सर्वाधिक शैक्षणिक कोर्स शुरू करने वाला प्रदेश का पहला विश्वविद्यालय बन गया है। विश्वविद्यालय में तीन स्नातक और पांच स्नातकोत्तर नए कोर्स नई शिक्षा नीति के अनुसार शैक्षणिक सत्र 2023-24 से आरंभ होंगे। इसके अतिरिक्त विश्वविद्यालय में पहले से चल रहे चार बीएससी ड्यूल डिग्री कोर्सों का पाठ्यक्रम और नामपद्धति बदलकर नई शिक्षा नीति के तहत इंटीग्रेटेड कोर्स के रूप में मान्यता दी है।
विश्वविद्यालय ने नई शिक्षा नीति के तहत चार शॉर्ट टर्म सर्टिफिकेट कोर्स, पांच डिप्लोमा कोर्स और तीन अति लघु अवधि सर्टिफिकेट कोर्स भी शुरू किए हैं। इन सब कोर्सों को बुधवार को हुई विश्वविद्यालय की शैक्षणिक परिषद व कार्यकारिणी परिषद की बैठक में मंजूरी मिली है। विश्वविद्यालय के कुलपति कार्यालय के कमेटी हॉल में हुई बैठक की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने की थी जबकि विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. अवनीश वर्मा ने बैठक का संचालन किया था।
GJU में नए शुरू होने वाले कोर्सेज
अंडर ग्रेजुएट कोर्सों में BA (ऑनर्स/ऑनर्स विद रिसर्च) इन जियोग्राफी, BSC इन मेडिकल इमेजिंग टेक्नोलॉजी और बैचलर/मास्टर ऑफ लाइब्रेरी एंड इनफॉरमेशन साइंस कोर्स शामिल हैं। पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सों में MBA हेल्थकेयर, MSC कंप्यूटर साइंस (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड डाटा साइंस), MSC बॉटनी, MSC जूलॉजी और MA एजुकेशन शुरू किए गए हैं।
GJU में इन कोर्सेज में बदलाव
इंटीग्रेटेड बीएससी (ऑनर्स/ऑनर्स विद रिसर्च) एमएससी केमेस्ट्री, बीएससी (ऑनर्स/ऑनर्स विद रिसर्च) साइकोलोजी, बीएससी (ऑनर्स/ऑनर्स विद रिसर्च) इकोनोमिकस, इंटीग्रेटेड बीएससी (ऑनर्स/ऑनर्स विद रिसर्च) एमएससी फिजिक्स, इंटीग्रेटेड बीएससी (ऑनर्स/ऑनर्स विद रिसर्च) एमएससी मैथमेटिक्स, इंटीग्रेटेड बीएससी (ऑनर्स/ऑनर्स विद रिसर्च) लाइफ साईसिज-एमएससी बायोटेक्नोलॉजी/माइक्रोबायोलॉजी/बॉटनी/जूलॉजी, बीएससी (ऑनर्स/ऑनर्स विद रिसर्च) कंप्यूटर साइंस (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड डाटा साइंस) और बीए (ऑनर्स/ऑनर्स विद रिसर्च) इन मास कम्युनिकेशन शामिल हैं। इन कोर्सों में विद्यार्थियों को न्यू शिक्षा नीति के तहत एग्जिट तथा एंट्री का प्रावधान किया गया है।
GJU में छोटी अवधि के कोर्स
सर्टिफिकेट कोर्स इन फ्रेंच लैंग्वेज, सर्टिफिकेट कोर्स इन जर्मन लैंग्वेज, सर्टिफिकेट कोर्स इन मंदारिन लैंग्वेज और सर्टिफिकेट कोर्स इन स्पेन लैंग्वेज कोर्स शामिल हैं। ये सभी कोर्स 3 से 6 माह की अवधि के होंगे।
डिप्लोमा कोर्सेज में डिप्लोमा कोर्सेज इन फ्रेंच लैंग्वेज, डिप्लोमा कोर्स इन जर्मन लैंग्वेज, डिप्लोमा कोर्स इन मंदारिन लैंग्वेज, डिप्लोमा कोर्स इन स्पेन लैंग्वेज और डिप्लोमा कोर्स ऑफ ट्रांसलेशन फ्रॉम इंग्लिश टू हिंदी एंड हिंदी टू इंग्लिश शामिल हैं। डिप्लोमा कोर्स की अवधी एक वर्ष की रहेगी।
सर्टिफिकेट कोर्सेज में सर्टिफिकेट कोर्स इन बिजनेस डाटा एनालिसिस, सर्टिफिकेट कोर्स इन बिजनेस स्किल तथा सर्टिफिकेट कोर्स इन टैक्सेशन एंड टैक्स प्लानिंग कोर्स शामिल हैं। इन सभी कोर्सों की अवधि 2 से 3 माह रहेगी।
एसी ही ताजा खबरों को जानने के लिए बने रहिये ssorajasthan.in