NEET परीक्षा की टॉपर सिरसा जिले के गाँव धीँगतानिया की बेटी हिमानी न्योल हुई सम्मानित, हासिल किए 720 में से 680 अंक… !

Jiya Verma
Jiya Verma  - Editor
3 Min Read

THE GROUND NETWORK

नीट परीक्षा में सिरसा जिला की टॉपर हिमानी न्योल बनेगी गाँव की पहली डॉक्टर…

सिरसा जिले के गाँव धीँगतानिया की बेटी हिमानी न्योल ने नीट परीक्षा में हासिल किए 720 में से 680 अंक… हिमानी न्योल को सम्मानित करने उनके गाँव धीँगतानिया पहुंचे सामाजिक कार्यकर्ता विक्रम इंदौरा तरकांवाली……..नमस्कार आप देख रहे है दी ग्राउंड नेटवर्क.. आज सिरसा जिले के गाँव धीँगतानिया में किसान की बेटी हिमानी न्योल द्वारा नीट की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करने पर सामाजिक कार्यकर्ता विक्रम इंदौरा तरकांवाली ने उन्हें सम्मानित किया और उन्हें उज्जवल भविष्य की बधाई दी! विक्रम इंदौरा ने कहा की आज बेटियां बेटों से कहीं आगे बढ़कर अपने गाँव व क्षेत्र का नाम रोशन कर रही है… इंदौरा ने कहा कि हिमानी न्योल ने 720 अंको में से 680 अंक लेकर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है… हिमानी न्योल विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत बन गई है… विद्यार्थियों को बेटी हिमानी से ये सीख लेने कि जरूरत है कि अपनी लगन और कठोर मेहनत से आप अपने सपनों को साकार कर सकते हैं … विक्रम इंदौरा ने कहा कि बेटियों को शिक्षित करना बहुत जरुरी है.. किसी भी देश कि तरक्की महिलाओं कि शिक्षा से नापी जाती है ..

विक्रम इंदौरा ने कहा

की संगठन के द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में अपने क्षेत्र व गाँव का नाम रोशन करने वाले प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को उनकी हौंसला अफजाई के लिए व सामाजिक जाग्रति के लिए निरंतर सम्मानित करते रहते हैं… बेटी हिमानी न्योल ने 10वीं तक कि शिक्षा शाह सतनाम गर्ल स्कूल सिरसा से व 12 वीं तक कि शिक्षा दयानन्द सीनियर सेकंडरी स्कूल नाथूसरी चोपटा से उत्तीर्ण कि है….पढ़ाई में शुरू से ही हिमानी न्योल अव्वल रही है.. शुरूआती शिक्षा के दौरान उनका सपना राजनीति में आने का था लेकिन कोरोना काल के दौरान उनका ध्यान आकर्षित डॉक्टरी लाइन कि तरफ चला गया.. अब गाँव में बहुत ही ख़ुशी कि लहर है..

हिमानी न्योल का कहना है

कि वो एक अच्छा डॉक्टर बनकर आम गरीब मजदूर लोगों का सहारा बनेगी.. इस अवसर पर गोशाला के प्रधान करनेल सिंह मूंड, महेंद्र न्योल, भूपसिंह न्योल, अजब राठौड़, मोहर सिंह, सुरेंद्र न्योल, कृष्ण न्योल, नरेश सहारन, मनफूल न्योल, रामप्रताप टेलर, हरीप्रकाश नंबरदार, सुभाष चंद्र न्योल, तुषार न्योल, निहाल सिंह बैनीवाल रायपुर, सुरजीत, चानन लूना सहित गाँव के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे… अब नीट परीक्षा कि टॉपर हिमानी न्योल व उनके पिता महेंद्र और ग्रामिणो का क्या कहना है वो आप सुनिए…. देश प्रदेश और क्षेत्र की ताज़ा खबरों के लिए आप हमारे साथ बने रहिए देखते रहिए दी ग्राउंड नेटवर्क.. धन्यवाद

Share this Article
By Jiya Verma Editor
Follow:
मेरा नाम जिया है. मैं हरियाणा की निवासी हूं. मैंने स्नातक तक की पढ़ाई पूरी कर ली है. वर्तमान में मै SSORajasthan.in पर बतौर लेखक के रूप में कार्य कर रही हूं. मै सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्कीम, एजुकेशन और लाइफ स्टाइल से जुड़े विभिन्न कंटेंट जितनी जल्द हो सके पाठको तक पहुंचाने की कोशिश करता हूँ. jiya@ssorajasthan.com
Leave a comment