New Rules for Mobile Use: अगर आपकी आदत भी बस में बिना ईयरफोन या हेडफोन लगाए गाने सुनने की है, तो इसे सुधार लें. ऐसा न करने पर आपको 5,000 हजार रुपये जुर्माना लग सकता है. यही नहीं तीन महीने की जेल भी हो सकती है.
इसलिए अगर आप भी अक्सर मुंबई लोकल बस से यात्रा करते हैं, तो अपना हेडफोन साथ में रखें. बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट (BEST) ने यात्रियों को मोबाइल फोन के स्पीकर पर वीडियो देखने या गाने बजाने पर प्रतिबंध लगा दिया है. यही यात्री तेज आवाज में बात भी नहीं कर सकते.
मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के अनुसार, ड्राइवर और कंडक्टर ही नहीं, बहुत से यात्रियों ने भी बेस्ट से शिकायत की थी कि कुछ यात्री बसों में मोबाइल का स्पीकर ऑन करके गाने सुनते हैं या वीडियो देखते हैं. वहीं, कुछ यात्री फोन पर बहुत जोर से बात करते हैं.
इससे बहुत शोर होता है और सह यात्रियों को परेशानी होती है. यात्रियों की शिकायत पर अब बेस्ट ने नोटिफिकेशन जारी कर इस पर प्रतिबंध लगा दिया है. मोबाइल फोन पर तेज आवाज में गाने सुनने पर कई बार यात्रियों में झगड़ा भी हो जाता है.
New Rules for Mobile Use के अनुसार जेल और जुर्माने का प्रावधान
मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के अनुसार, बेस्ट द्वारा जारी नए सर्कुलर में कहा गया है कि डेसिबल लेवल को नियंत्रण में रखने के उपाय किए गए हैं. PTI के अनुसार बेस्ट के एक प्रवक्ता ने बताया कि को-पैसेंजर को असुविधा न हो. इसलिए सिटी सिविक ट्रांसपोर्ट बॉडी ने यह फैसला किया है.
नोटिफिकेशन में कहा गया है कि अगर कोई यात्री इस नियम का पालन नहीं करते पकड़ा गया तो उस पर बॉम्बे पुलिस अधिनियम की धारा 38 और 112 के तहत कार्रवाई की जाएगी. इन धाराओं के तहत दोषी पाए गए व्यक्ति पर 5 हजार रुपए का जुर्माना या 3 महीने की जेल हो सकती है.
New Rules for Mobile Use का पड़ोसी शहरों में भी नियम लागू होगा
बेस्ट बसों में काम करने वाले सभी कर्मचारियों, जिनमें निजी कंपनियों से किराए पर लिए गए वेट-लीज्ड वाहन भी शामिल हैं, को इस नए नियम से अवगत कराया जाएगा. बेस्ट के पास लगभग 3,400 बसों का बेड़ा है. यह मुंबई के साथ ही पड़ोसी ठाणे, नवी मुंबई और मीरा-भायंदर शहरों में सार्वजनिक परिवहन सेवाएं प्रदान करता है. रोजाना 30 लाख से ज्यादा यात्री बेस्ट की बसों में सफर करते हैं.