Haryana के इन जिलों में आज फिर तेज आंधी के साथ बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Kumar Sandeep
Kumar Sandeep  - Editor
2 Min Read

Haryana Weather: हरियाणा में इस बार गर्मी लोगों को ज्यादा परेशान नहीं कर पा रही है। हरियाणा (Haryana) के लोगों को अभी 4 दिन और गर्मी से राहत मिलेगी।

मौसम विभाग (Weather Department) ने राज्य में 31 मई तक बारिश (Rain) के आसार बताए हैं। जून की शुरुआत होते ही नौतपा में अधिकतम तापमान (Temperature) बढ़ना शुरू हो जाएगा। इसकी वजह यह भी है कि जून में इस बार सामान्य से कम बारिश होने की मौसम विभाग संभावना जता रहा है।

इस बार तपेगा जून

जून में पारा 45 के पार पहुंचेगा। इसकी वजह बारिश कम होना रहेगा। मौसम विभाग का कहना है कि इस बार अधिकतम पारे में सामान्य से 1 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी होने की संभावना है।

तेज गर्मी (Hot Summer) से बचने के लिए मौसम विभाग गाइड लाइन (Weather Department Alert) पहले ही जारी कर चुका है। बच्चों और बुजुर्गों को विभाग की ओर से घर में रहने की सलाह दी गई है।

वफादारी हो तो ऐसी, 1 वचन के लिए 73 साल से बंद पड़ी है ये दुकान, कहानी जान आंखों में आ जाएंगे आंसू

मई में 71% ज्यादा हुई बारिश

हरियाणा के लोगों पर इस मौसम मेहरबान हो गया है। मई माह की ही बात करें तो राज्य में 1 मई से 26 मई तक 26 मिलीमीटर बारिश हुई है, जो सामान्य से 71% ज्यादा बारिश है।

Haryana Crime News

वैसे अमूमन मई में 15.2% सामान्य बारिश होती है। हालांकि जून में बारिश कम होने के आसार मौसम विभाग ने जताए हैं। मौसम विभाग के अनुसार जून में इस बार सामान्य से 92% बारिश कम होगी।

Share this Article
By Kumar Sandeep Editor
Follow:
मेरा नाम संदीप कुमार है. मैं हरियाणा का निवासी हूं. मैंने स्नातक तक की पढ़ाई पूरी कर ली है. वर्तमान में मै SSORajasthan.in पर बतौर लेखक के रूप में कार्य कर रहा हूं. मै सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्कीम, एजुकेशन और लाइफ स्टाइल से जुड़े विभिन्न कंटेंट जितनी जल्द हो सके पाठको तक पहुंचाने की कोशिश करता हूँ.
Leave a comment