HKRN के तहत लाखों युवाओं को मिलेगा रोजगार, हरियाणा सरकार ने बनाई NEW Scheme

Kumar Sandeep
Kumar Sandeep  - Editor
1 Min Read

Haryana HKRN Jobs 2023: हरियाणा कौशल रोजगार निगम (एचकेआरएन) ने आधिकारिक वेबसाइट hkrnl.itiharyana.gov.in पर एचकेआरएन Haryana Kaushal Rojgar Nigam Vacancy के लिए नवीनतम आधिकारिक नोटिस जारी किया है।

बेरोजगारी स्तर को कम करने के लिए कड़े कदम उठाती है। सरकार का उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा युवाओं को रोजगार देना है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए एचकेआरएन पोर्टल ओपन किया है।

सरकार ने कितने लोगों को भेजा ऑफर लैटर

सरकार ने विभिन्न कंपनी की मदद लेकर 12 हजार से ज्यादा लोगों को इंटरव्यू के लिए लैटर भेजा जबकि उनकी मांग सिर्फ 6 हजार की थी।

कितने लोगों को भेजा जायेगा विदेश

आपको जान करके बहुत ख़ुशी होंगी कि पहले वर्ष में लगभग 1 लाख युवाओं को विदेश भेजने की तैयारी की जा रही है.

CM खट्टर ने खोला पोर्टल

CM खट्टर ने कहा की जो यह पोर्टल खोला गया है उस पर उद्योगपति पंजीकरण करा सकते हैं और मैनपावर की मांग भेज सकते हैं।

रोजगार योग्य उम्मीदवार भी स्वयं को इस पोर्टल पर पंजीकृत कर सकेंगे।उन्होंने कहा कि HKRN SHORTLIST किए गए उम्मीदवारों को उद्योगपतियो को देगा।

Share this Article
By Kumar Sandeep Editor
Follow:
मेरा नाम संदीप कुमार है. मैं हरियाणा का निवासी हूं. मैंने स्नातक तक की पढ़ाई पूरी कर ली है. वर्तमान में मै SSORajasthan.in पर बतौर लेखक के रूप में कार्य कर रहा हूं. मै सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्कीम, एजुकेशन और लाइफ स्टाइल से जुड़े विभिन्न कंटेंट जितनी जल्द हो सके पाठको तक पहुंचाने की कोशिश करता हूँ.
Leave a comment