Haryana जेल विभाग में नौकरी, Free होगा आवेदन शुल्क

Kumar Sandeep
Kumar Sandeep  - Editor
3 Min Read

Haryana update Rojgar News: हरियाणा सरकार ने बेरोजगारों के लिए इस विभाग में भर्ती निकाली हैं, हम आपको बता दें कि यह भर्तियां Contract आधार पर भर्तीयां होंगी. इच्छुक उम्मीदवार इंटरव्यू के लिए जा सकता है. पुरुष और महिला दोनों वर्गों के उम्मीदवार इस भर्ती में हिस्सा ले पाएगे.

आपको पदों से संबंधित सारी जानकारी जैसे आवेदन करने का माध्यम, आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क, आवेदन की अंतिम तिथि इत्यादि देगा, इसीलिए आप इस खबर को पूरा पढ़ें.

जेल विभाग भर्ती Education Qualification

हम आपको वता दे कि कॉउंसलर/ सोशल वर्कर/ साइकोलॉजीस्ट वर्कर: इन पदों पर आवेदन भेजने वाले उम्मीदवार पास होना चाहिए और उसे 3 साल का कार्य अनुभव भी होना चाहिए और आवेदक के पास NISD से परी Admission Councelling में 3 महिने का प्रशिक्षण पत्र प्राप्त होना चाहिए और उम्मीदवार को अंग्रेजी भाषा का ज्ञान होना चाहिए.

सहकर्मी शिक्षक: आवेदक साक्षर होने चाहिए तथा 1- 2 वर्ष के परहेज सहित एंटी ड्रग यूजर हो.

जेल विभाग भर्ती Age Limit

न्यूनतम आयु: 18 वर्ष

अधिकतम आयु: 42 वर्ष

जेल विभाग भर्ती Application Fee

यह भर्तियां निशुल्क की जाएंगी.

जेल विभाग भर्ती Vacancy Details
सहकर्मी अध्यापक: 05
काउंसलर: 06
जेल विभाग भर्ती Important Dates
जारी होने की तिथि: 29 अप्रैल 2023

इंटरव्यू की तिथि: 11 मई 2023

जेल विभाग भर्ती Selection Process
उम्मीदवारों का चयन निम्नलिखित आधार पर होगा.

1. इंटरव्यू

2. मेडिकल परीक्षा

3. दस्तावेज सत्यापन

Haryana Jail Vacancy 2023
Organization Haryana Jail Department
Post Name Counselor / Social Worker / Psychologist Worker,
Peer Teacher
Vacancies 11
Salary/ Pay Scale As Per Posts
Job Location Haryana
Date Of Interview 11 May 2023
Mode of Apply Interview
Category Haryana Contract Jobs
Official Website www.haryanaprisons.gov.in

How to Apply इन जेल विभाग भर्ती

इन पदों के लिए उम्मीदवारों को आवेदन भेजने की जरूरत नहीं है.
उम्मीदवार सीधा इंटरव्यू के लिए जा सकते हैं.
इंटरव्यू के लिए जाते समय अपने सभी संबंधित दस्तावेज साथ लेकर जाएं.
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वह बताए गए समय और तिथि के अनुसार इंटरव्यू के स्थान पर पहुंच जाएं.
इंटरव्यू के लिए उम्मीदवार अपने जिले की संबंधित जेल में जा सकते हैं.

Share this Article
By Kumar Sandeep Editor
Follow:
मेरा नाम संदीप कुमार है. मैं हरियाणा का निवासी हूं. मैंने स्नातक तक की पढ़ाई पूरी कर ली है. वर्तमान में मै SSORajasthan.in पर बतौर लेखक के रूप में कार्य कर रहा हूं. मै सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्कीम, एजुकेशन और लाइफ स्टाइल से जुड़े विभिन्न कंटेंट जितनी जल्द हो सके पाठको तक पहुंचाने की कोशिश करता हूँ.
Leave a comment