जन संवाद मे CM मनोहर लाल को आया गुस्सा, बोले- यह AAP का बंदा है इसकी पिटाई करके बाहर फेंक दो

Kumar Sandeep
Kumar Sandeep  - Editor
3 Min Read

Haryana News: हरियाणा के CM मनोहर लाल खट्टर रविवार को विवादों में घिर गए. इसकी मुख्य वजह Social Media पर वायरल हो रहे दो वीडियो में आप देख सकते हैं. हरियाणा के CM मनोहर लाल खट्टर सिरसा में आयोजित अपने जनसंवाद कार्यक्रम में पहुंचे थे.

जहां वह नशा मुक्ति को लेकर सुझाव मांग रहे थे. इस दौरान एक शख्स ने उनसे सवाल करना शुरू कर दिया, जिस पर CM मनोहर लाल खट्टर अपना आपा खो बैठे और उसे आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता बताया और सुरक्षाकर्मियों को उसे पीटने तथा बाहर निकालने का आदेश दे दिया.

तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं CM के ये वीडियो

आप Video में देख सकते हैं कि सीएम कहते हैं नशे को कम करने के लिए हमने बहुत काम किए. आप इससे संबंधित कोई एक या दो सुझाव दो, नशा कम करने के लिए हमें क्या करना चाहिए. कोई दे सकता है तो बताओ. इसी दौरान CM से एक व्यक्ति सवाल करता है जिसके बाद सीएम अपना आपा खो बैठते हैं. जवाब देते हुए कहते हैं राजनीति मत करना दोस्तों, यह राजनीति करने वाला है और आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता है. इसकी उठाकर पिटाई करो और बाहर फेंको.

CM के पास फरियाद लेकर पहुंची महिला

वायरल हो रही वीडियो में आप देख सकते हैं कि इसके बाद सुरक्षाकर्मी उस शख्स को उठाकर बाहर ले जाते हैं. वहीं दूसरी घटना भी हरियाणा के सिरसा की ही है. जहां एक महिला फरियाद लेकर CM के पास पहुंची. इसी दौरान सीएम महिला को कह रहे हैं रुक जा, रुक जा कहीं से सिखा कर भेजी हुई है तू, बैठ जा, चुप कर और बैठ जा. दोनों ही वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं. विपक्ष सरकार की तरफ से दोनों वीडियो को लेकर Government को घेरा जा रहा है.

Whatsapp Join

विपक्ष उठा रहा है सरकार पर सवाल

दोनों घटनाएं सिरसा के जनसंवाद के दौरान हुई. इस जनसंवाद में लोग हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के साथ अपनी शिकायतें साझा करते हैं. वह अधिकारियों को मौके पर ही उनकी समस्याओं का समाधान करने के निर्देश भी देते हैं. अब मुख्यमंत्री के आपा खोने वाली दो वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रही है जिस वजह से सरकार पर भी प्रश्न उठने लगे हैं.

Share this Article
By Kumar Sandeep Editor
Follow:
मेरा नाम संदीप कुमार है. मैं हरियाणा का निवासी हूं. मैंने स्नातक तक की पढ़ाई पूरी कर ली है. वर्तमान में मै SSORajasthan.in पर बतौर लेखक के रूप में कार्य कर रहा हूं. मै सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्कीम, एजुकेशन और लाइफ स्टाइल से जुड़े विभिन्न कंटेंट जितनी जल्द हो सके पाठको तक पहुंचाने की कोशिश करता हूँ.
Leave a comment