Haryana News: हरियाणा में आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी हिमाचल प्रदेश के बाद कर्नाटक मॉडल को अपनाएगी. दो राज्यों में चुनावी गारंटियों को जीत की वजह मानते हुए अब कांग्रेस हरियाणा में भी ऐसी ही गारंटियां देगी. हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बेटे और कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने हिमाचल और कर्नाटक की तर्ज पर हरियाणा में भी पांच गारंटी देने की घोषणा की है.
युवा नेता और कांग्रेस सांसद दीपेंदर हुद्दा ने हरियाणा के लोगों से चुनाव से पहले ही वादा किया. उन्होंने कहा कि राज्य में पुरानी पेंशन योजना बहाल करेंगे. साथ ही घरेलू गैस 500 रुपये प्रति सिलेंडर, 300 यूनिट तक मुफ़्त बिजली, दो लाख ख़ाली पड़े सरकारी पद पर भर्ती, ग़रीब परिवारों को 100-100 गज मुफ़्त प्लॉट, बुढ़ापा पेंशन 6000 रुपये, किसानों को एमएसपी की गारंट और खिलाड़ियों के लिए पदक लाओ, पद पाओ का वादा किया.
एक बातचीत के दौरान दीपेन्द्र हुडा ने बताया की हरियाणा में हमारे सरकार बनते ही जनता से किए वायदे पूरे कर दिए जाएंगे. साथ ही ये भी बताया कि जब हरियाणा में भूपेन्द्र सिंह हुड्डा की सरकार थी, उस समय सरकार की पालिसी थी कि पदक लाओ पद लाओ, उसी के तहत 800 खिलाड़ियों को विभिन्न पद पर नियुक्त किया गया था.
साथ ही ये भी बताया कि हम सिर्फ़ वायदा नहीं करते हैं, बल्कि निभाते भी है, हिमाचल में कांग्रेस सरकार ने वायदा निभाया है.राजस्थान सरकार गरीबों को 500 रुपए में घरेलू गैस दे रही हैं और कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार बनते ही पहली कैबिनेट में वायदे पूरे किए.