Rape: नौकरी दिलाने के बहाने दिल्ली से गुरुग्राम लाकर एक युवती के साथ दुष्कर्म किया गया। आरोपित ने उसे नशीला पदार्थ मिला कोल्ड ड्रिंक पिलाकर वारदात को अंजाम दिया।
उसने वीडियो भी बनाया। साथ ही पीड़िता को पुलिस में शिकायत देने पर वीडियो को वायरल करने की धमकी दी। पीड़िता की शिकायत पर डीएलफ फेज एक पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
नौकरी की तलाश में थी युवती
पुलिस को दी शिकायत में 30 वर्षीय दिल्ली की रहने वाली युवती ने बताया कि उसकी दोस्ती पांच महीने पहले फोन पर अमित नाम के व्यक्ति से हुई थी। अमित ने अपने आप को गुरुग्राम की एक कंपनी में कार्यरत बताया था। युवती काफी समय से नौकरी की तलाश कर रही थी।
नौकरी दिलाने के बहाने गुरुग्राम बुलाया
जब उसने इस बारे में अमित को बताया तो अमित ने उसे नौकरी दिलाने की बात कही। आरोप है कि 21 मई को अमित ने युवती को अपना कार्यालय दिखाने और नौकरी की बात करने के लिए गुरुग्राम आने को कहा। अमित युवती को धौलाकुआं से कार में बिठाकर गुरुग्राम लेकर आया। यहां एंबियंस माल के पास अपना ऑफिस दिखाने के दौरान युवती को नशीला पदार्थ मिलाकर कोल्ड ड्रिंक पिला दी।
दुष्कर्म कर बनाया अश्लील वीडियो
युवती के बेहोशी की हालत में आने पर उसे कार में बिठा लिया और उसके साथ दुष्कर्म किया। इस दौरान आरोपित ने अश्लील वीडियो भी बना ली। युवती ने जब इसका विरोध किया तो आरोपित ने वीडियो वायरल करने की धमकी दी। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।