HSSC TGT Exam 2023 की आंसर-की जारी, यहाँ से करें डाउनलोड

Anil Biret
2 Min Read

HSSC Haryana TGT Job 2023: हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की तरफ से टीजीटी टीचर भर्ती परीक्षा की आंसर-की जारी कर दी गई है। परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार HSSC Recruitment की ऑफिसियल वेबसाइट hssc.gov.in पर जाकर Subject वाइज Answer-Key चेक कर सकते हैं। इस वेबसाइट पर विज्ञान, हिंदी, गणित, उर्दू, संगीत, संस्कृत, गृह विज्ञान, शारीरिक शिक्षा की Answer-Key जारी की गई है ।

बता दें, हरियाणा टीजीटी टीचर भर्ती परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 23 फरवरी 2023 को शुरू हुई थी। इसमें अप्लाई करने की लास्ट तारीख 20 मार्च 2023 थी। इस वैकेंसी के लिए परीक्षा का आयोजन 22 अप्रैल 2023 से 07 मई 2023 तक हुआ था और अब इस परीक्षा की Answer-Key जारी कर दी गई है ।

हरियाणा टीजीटी भर्ती परीक्षा की आंसर-की कैसे चेक करें?
Step.1 परीक्षा की Answer-Key चेक करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट hssc.gov.in पर जाना होगा ।

Step.2 वेबसाइट की होम पेज पर Answer Keys के लिंक पर क्लिक करें ।

Step.3 इसके बाद HSSC TGT Teacher Answer Key का ऑप्शन एक्टिव होगा ।

Step.4 अब Check Answer Key के ऑप्शन पर क्लिक करें ।

Step.5 आंसर-की चेक करने के बाद ऑब्जेक्शन का विकल्प देख सकते हैं ।

Step.6 उम्मीदवार चाहें तो आंसर-की डाउनलोड करके भी रख सकते हैं ।

Whatsapp Join

टीजीटी भर्ती परीक्षा की आंसर-की पर आपत्ति दर्ज करने की अंतिम तारीख
हरियाणा टीजीटी भर्ती परीक्षा की आंसर-की पर आपत्ति करने का मौका है। अभ्यर्थी अपनी आपत्ति दिनांक 08 मई 2023 से 10 मई 2023 तक शाम 5 बजे तक कर सकते हैं। इसके बाद आयोग द्वारा किसी भी आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा। इसमें उम्मीदवार पद का नाम, परीक्षा की तिथि, पेपर टेस्ट कोड, सेट, आपत्ति का प्रकार और प्रश्न संख्या, जिस पर आपत्ति उठाई गई है अन्यथा आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा ।

Share this Article
Leave a comment