HSSC ने Group C की भर्ती पर लगाई रोक, देखें कितने पदों पर होनी थी भर्ती

Kumar Sandeep
Kumar Sandeep  - Editor
4 Min Read

HSSC Group C Recruitment Cancel: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने ग्रुप सी (Group C) के 3500 पदों पर भर्ती प्रक्रिया रोक दी है। कुक, नाई, धोबी और अर्दली की योग्यता पर पेंच फंस गया है। मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारियों ने इन पदों के लिए नया कॉडर बनाने तथा योग्यता का फिर करने पर मंथन शुरू कर दिया है। जिन पदों पर भर्ती रोकी गई है, उन पर योग्यता को लेकर कभी रिव्यू नहीं किया गया है।

जिसके चलते यह विवाद खड़ा हो गया है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (Haryana Staff Selection Commission) की ओर से मिली जानकारी के अनुसार इन दिनों ग्रुप सी (Group C Bharti) की भर्ती प्रक्रिया चलाई जा रही है। सरकार ने हाल ही में अधिसूचना जारी करके प्रदेश में ग्रुप सी के लिए न्यूनतम योग्यता बारहवीं कक्षा पास तथा ग्रुप डी के लिए दसवीं कक्षा पास होना अनिवार्य किया है।

प्रदेश के कुछ विभागों में कुक, माली, नाई, अर्दली, वॉचमैन, धोबी आदि के ऐसे पद हैं, जिन्हें रखा तो ग्रुप सी की श्रेणी में गया है, लेकिन इनके लिए योग्यता तय नहीं की गई है।

इस वजह से HSSC Group C Recruitment Cancel

प्रदेश सरकार के सर्विस रूल्स के अनुसार कुक के लिए पढ़ा-लिखा होना और खाना पकाने में निपुणता होना ही योग्यता है। ऐसे है नाई व धोबी के लिए संबंधित कार्य में पारंगत होना तथा पढ़ा-लिखा होना जरूरी है। इन पदों के लिए सर्विस रूल्स तो हैं लेकिन योग्यता का रिव्यू नहीं किया गया है। जिसके चलते हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने इन पदों पर भर्ती प्रक्रिया रोक दी है। ऐसे करीब 3500 पद हैं, जिनकी योग्यता तय नहीं है।

Whatsapp Join

अब आयोग ग्रुप सी के 32 हजार पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया जारी रखेगा। आयोग के अध्यक्ष भोपाल सिंह खदरी ने बताया कि आयोग ने सरकार को पत्र लिखकर कहा है कि यह पद ग्रुप सी के दायरे में आते हैं, लेकिन इनकी योग्यता ग्रुप डी से भी नीचे हैं। इन पदों के लिए योग्यता का पुनर्निधारण किया जाए या कोई नया ग्रुप तय किया जाए। प्रदेश में इस समय ग्रुप से लेकर ग्रुप डी तक के कर्मचारी तैनात हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा इन पदों की योग्यता को लेकर जब कोई फैसला लिया जाएगा तब आयोग द्वारा भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

ग्रुप डी के लिए आई 11 हजार 794 पदों की मांग

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष भोपाल सिंह खदरी ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न विभागों के माध्यम से ग्रुप डी के 11 हजार 794 पदों की मांग भेजी गई है। आयोग की ओर से प्रदेश में ग्रुप डी की भर्तियों के लिए मई माह के दौरान पोर्टल खोला जाएगा। पोर्टल के माध्यम से आवेदन करने वालों को परीक्षा के माध्यम से चयन प्रक्रिया का सामना करना पड़ेगा। मई माह में पोर्टल खोलने के बाद जून में ग्रुप डी के लिए परीक्षा प्रक्रिया शुरू होगी। इसके बाद ग्रुप डी के लिए परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।

Share this Article
By Kumar Sandeep Editor
Follow:
मेरा नाम संदीप कुमार है. मैं हरियाणा का निवासी हूं. मैंने स्नातक तक की पढ़ाई पूरी कर ली है. वर्तमान में मै SSORajasthan.in पर बतौर लेखक के रूप में कार्य कर रहा हूं. मै सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्कीम, एजुकेशन और लाइफ स्टाइल से जुड़े विभिन्न कंटेंट जितनी जल्द हो सके पाठको तक पहुंचाने की कोशिश करता हूँ.
Leave a comment