HSSC Group C and D Exam शैड्यूल जारी, इस बार होंगे 4 बार कोड वाले पेपर

Kumar Sandeep
Kumar Sandeep  - Editor
3 Min Read

HSSC Group C and D Exam: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने हरियाणा में 32 हजार भर्तियों (32000 Post Bharti In Haryana) के लिए तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए एचएसएससी द्वारा परीक्षा कार्यक्रम तैयार (HSSC Exam Pattern) कर लिया गया है। इन भर्तियों के लिए परीक्षा 20 जून से 31 जुलाई तक ग्रीष्मावकाश के दौरान आयोजित की जाएगी।

नकल रोकने के लिए परीक्षा में 4 बार कोड (Exam Code) वाले पेपर होंगे। इनमें उम्मीदवार का छिपा हुआ विवरण होगा। इस तकनीक से पेपर लीक (Paper Leak) होने की संभावना जीरो फीसदी है।

HSSC Group C and D के लिए 3.26 लाख ने आवेदन किया

32 हजार भर्ती के लिए 3.26 युवाओं ने आवेदन किया है। एचएसएससी के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी (HSSC Chairman Bhopal Singh) ने बताया कि सीईटी (CET) ने ग्रुप सी (Group C) के लिए 12वीं और ग्रुप डी (Group D) के लिए 10वीं की न्यूनतम योग्यता मांगी है। यदि कोई छात्र उसके बाद आगे की पढ़ाई करता है तो उसे सीईटी (Haryana CET) में उसे अपडेट करने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि जब वह अपनी नौकरी के लिए फॉर्म भरता है तो वह उसी के अनुसार अपनी अधिकतम योग्यता (Qualification) वहीं भर सकता है।

4 साल बाद हरियाणा सरकार देगी Agniveer को नौकरी, CM Manohar Lal ने किया ऐलान

HSSC Group D परीक्षा से पहले परिणाम तैयार करना

डेढ़ महीने में ग्रुप-सी की परीक्षा (Group C Exam) कराने के बाद एचएसएससी (HSSC) सितंबर में ग्रुप-डी पदों की परीक्षा (HSSC Group D Exam) की तैयारी कर रहा है। आयोग इस परीक्षा से पहले ही ग्रुप-सी का रिजल्ट (Group C Result) जारी करने की तैयारी कर रहा है। इसका कारण यह है कि इस परीक्षा में फेल होने वाले युवा ग्रुप डी के लिए भी आवेदन कर सकेंगे।

UPSC 2022 Result, upsc result, haryana upsc topper, upsc topper abhinav siwach, abhinav siwach 12th rank, UPSC CSE Final Result 2022 Out, Haryana News, UPSC Toppers List 2022, haryana upsc toppers, UPSC Result 2022, UPSC CSE Final Result 2022

सिपाही भर्ती परिणाम की फिर से तैयारी की जा रही है

अध्यक्ष भोपाल सिंह खदरी ने कहा कि जब हमने रिजल्ट (HSSC Result) तैयार किया था तो इस कैटेगरी को लेकर हमारे पास स्पष्ट गाइडलाइन (Exam Guide Line) नहीं थी. जिससे यह गड़बड़ी हुई है। यह गलती हमने कोर्ट में भी मानी है। अब हम फिर से उम्मीदवारों का परिणाम तैयार कर रहे हैं। ताकि योग्य उम्मीदवारों को नौकरी दी जा सके।

Share this Article
By Kumar Sandeep Editor
Follow:
मेरा नाम संदीप कुमार है. मैं हरियाणा का निवासी हूं. मैंने स्नातक तक की पढ़ाई पूरी कर ली है. वर्तमान में मै SSORajasthan.in पर बतौर लेखक के रूप में कार्य कर रहा हूं. मै सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्कीम, एजुकेशन और लाइफ स्टाइल से जुड़े विभिन्न कंटेंट जितनी जल्द हो सके पाठको तक पहुंचाने की कोशिश करता हूँ.
Leave a comment