HPSC ने PGT Vacancy का New Notification किया जारी, 4476 पदों पर फिर से करना होगा आवेदन

Kumar Sandeep
Kumar Sandeep  - Editor
2 Min Read

HPSC PGT Vacancy on 4476 Post Notification: हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) ने PGT अभ्यर्थियों को बड़ा झटका दिया है। सभी PGT आवेदकों को इस बार नए सिरे से आवेदन करना होगा। इसके साथ ही स्क्रीनिंग (screening Exam) और सब्जेक्टिव टेस्ट (Subjective Test) भी देना होगा। विवादों से बचने के लिए एचपीएससी हर पद और कैटेगरी का अलग-अलग विज्ञापन जारी करेगा। यह फैसला आयोग ने इसलिए किया है कि यदि कोई अभ्यर्थी पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट (Punjab and Haryana High Court) जाता है तो पूरी भर्ती पर रोक न लग सके।

एचपीएससी (HPSC) ने PGT भर्ती में राहत भी देने जा रहा है। जिन अभ्यर्थियों ने 2019 और 2022 में निकाले गए विज्ञापनों में आवेदन किया था उन्हें उम्र और HTET में आयोग राहत देगा। आयोग उनकी फीस भी वापस करेगा। इन दोनों सालों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को आवेदन की लास्ट डेट तक HTET की वैधता दी जाएगी।

बताया जा रहा है कि इस बार एचपीएससी पीजीटी आवेदन के लिए एक विशेष साफ्टेवेयर तैयार कर रहा है। यह साफ्टवेयर तैयार होते ही नए सिरे से आयोग विज्ञापन जारी कर देगा। इस महीने में साफ्टवेयर तैयार हो जाएगा, जिसके बाद अगले महीने में आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

17 June से Haryana में BA-Bsc-B-com-BBA और BCA के लिए Admission शुरू, 100 रुपये देकर करें Registration

जिसके बाद अगस्त में स्क्रीनिंग टेस्ट की तैयारी कराने की तैयारी कर रहा है। इसके बाद पेपरों की मार्किंग की जाएगी। संभावना है कि नवंबर-दिसंबर में सब्जेक्टिव टेस्ट भी करा दिए जाएं, फिर साक्षात्कार करा जाएंगे। इसके बाद 31 मार्च 2024 तक PGT पदों पर अंतिम चयन होने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

Share this Article
By Kumar Sandeep Editor
Follow:
मेरा नाम संदीप कुमार है. मैं हरियाणा का निवासी हूं. मैंने स्नातक तक की पढ़ाई पूरी कर ली है. वर्तमान में मै SSORajasthan.in पर बतौर लेखक के रूप में कार्य कर रहा हूं. मै सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्कीम, एजुकेशन और लाइफ स्टाइल से जुड़े विभिन्न कंटेंट जितनी जल्द हो सके पाठको तक पहुंचाने की कोशिश करता हूँ.
Leave a comment