HPSC ने डिग्री पास के लिए New Job का नोटिफिकेशन किया जारी, इन अभ्यर्थियों का Free में होगा रजिस्ट्रेशन

Jiya Verma
Jiya Verma  - Editor
3 Min Read

2023 HPSC Group B Recruitment and Apply link: हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) ने सहायक पर्यावरण अभियंता (ग्रुप-बी) पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। योग्य व इक्छुक उम्मीदवार जो इन पदों की पात्रता को पूरा करते हैं और इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे HPSC की आधिकारिक वेबसाइट या govtvacancyjobs.com पर जाकर सिधे आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वे आवेदन से पहले विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेश ध्यान से पढ लें और उसके बाद अपनी योग्यता के अनुसार आवेदन करें।

नोटिफिकेशन व आवेदन का करने का डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है।

Educational Qualification for 2023 HPSC Group B Recruitment

इन पदों के लिए आवेदन डिग्री (सिविल / केमिकल / पर्यावरण इंजीनियरिंग) पास या इसके सामान शैक्षणिक योग्यता रखने वाला होना चाहिए है, अधिक जानकारी पाने के लिए प्रकाशित नोटिफिकेशन देखे।

Last Date for 2023 HPSC Group B Vacancy

HPSC द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार विभाग कुल 045 पदों पर भर्ती का आयोजन करेगा। विभाग ने इन पदों के लिए 03-06-2023 को Notification जारी किया था और आवेदन 28-06-2023 तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते है।

SSO Rajasthan
 HPSC Vacancy

Age Limit for HPSC Group B Recruitment

जो भी आवेदक इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते है उनकी आयु 18 से 42 वर्ष तक होनी चाहिए। कृपया आयु में छूट एवं अन्य जानकारियों के लिए प्रकाशित नोटिफिकेशन देखिये।

NHAI डिग्री पास को दे रहा है New Job, free होगा आवेदन

Selection Process for 2023 HPSC Group B Recruitment

HPSC के इन पदों पर अभ्यर्थियों का Selection लिखित परीक्षा व दस्तावेज जांच के आधार पर होगा। और जिन अभ्यर्थियों का चयन होगा उन्हे नोटिफिकेशन के अनुसार सैलेरी 53100 रुपये से -167800 रुपये प्रतिमाह दी जाएगी |

How to Apply for 2023 HPSC Group B Recruitment

इस रोजगार के लिए आपको आवेदन Online करना होगा सभी उपयोगी जानकारियो को ऑफिसियल वेबसाइट में जाकरभरना होगा। और जो अभ्यर्थी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते है उन्हे सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 1000 रुपये, अनुसूचित जाति / बीसी-ए (एनसीएल) / बीसी-बी (एनसीएल) / ईएसएम और ईडब्ल्यूएस श्रेणियों की महिला को 250 रुपये व केवल हरियाणा के पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को कोई भी आवेदन शुल्क नहीं देना होगा |

महत्वपूर्ण लिंक
ऑनलाइन आवेदन करें (08-06-2023)
यहाँ क्लिक करें
अधिसूचना यहाँ क्लिक करें
आधिकारिक वेबसाइट यहाँ क्लिक करें

Disclaimer: SSO Rajasthan पर आपको सरकारी नौकरी व सरकारी योजनाओं, Automobile समेत खेती बाड़ी की सही व स्टीक जानकारी देने की कोशिस करते है। कुछ जानकारियां सोशल मीडिया पर वायरल खबरों के आधार पर दी जाती है जिसकी SSO Rajasthan पुष्टि नहीं करता।

Share this Article
By Jiya Verma Editor
Follow:
मेरा नाम जिया है. मैं हरियाणा की निवासी हूं. मैंने स्नातक तक की पढ़ाई पूरी कर ली है. वर्तमान में मै SSORajasthan.in पर बतौर लेखक के रूप में कार्य कर रही हूं. मै सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्कीम, एजुकेशन और लाइफ स्टाइल से जुड़े विभिन्न कंटेंट जितनी जल्द हो सके पाठको तक पहुंचाने की कोशिश करता हूँ. jiya@ssorajasthan.com
Leave a comment