HPSC ने HCS भर्ती परीक्षा का Result किया जारी, ये रहा डायरेक्ट लिंक

Jiya Verma
Jiya Verma  - Editor
2 Min Read

HPSC HCS Result 2023: हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) ने HCS (Ex.Br.) और अन्य संबद्ध सेवा परीक्षा 2022 की भर्ती का परिणाम जारी कर दिया है। HCS के लिए जिन उम्मीदवारों ने आवेदन किया था वे HPSC Official Website पर जाकर या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से अपना Result देख सकते है।

हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) ने HCS के कुल 100 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन किया था। जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की प्रारंभिक तिथि: 16-02-2023 और ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 17-03-2023 रखी गई थी

HPSC ने इस HCS भर्ती के लिए 21 मई 2023 को परीक्षा का आयोजन किया था। जिसका आज परिणाम जारी कर दिया है। इसके बाद मुख्य लिखित परीक्षा: जुलाई/अगस्त, 2023 में आयोजित की जाएगी

अगर अभी तक नहीं बना है Ayushman Card तो करें जल्दी, यहां Free में बन रहे New आयुष्मान कार्ड

इस भर्ती के माध्यम से निम्न पदों पर भर्ती होगी

  • एचसीएस (पूर्व ब्र।) 10
  • डीएसपी 06
  • पंक्ति बनायें 04
  • जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक (DFSC) 02
  • ‘ए’ वर्ग तहसीलदार 04
  • सहायक। रजिस्ट्रार कंपनी Op. सोसायटी (एआरसीएस) 02
  • सहायक। आबकारी एवं कराधान अधिकारी (एईटीओ) 13
  • खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी (बीडीपीओ) 08
  • यातायात प्रबंधक (टीएम) 03
  • जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी (DFSO) 02
  • सहायक। रोजगार अधिकारी (एईओ) 06
  • ए’ श्रेणी के नायब तहसीलदार 35
प्रारंभिक परीक्षा परिणाम (10-06-2023) यहाँ क्लिक करें
प्रारंभिक उत्तर कुंजी (24-05-2023)
सूचना | यहाँ क्लिक करें

Share this Article
By Jiya Verma Editor
Follow:
मेरा नाम जिया है. मैं हरियाणा की निवासी हूं. मैंने स्नातक तक की पढ़ाई पूरी कर ली है. वर्तमान में मै SSORajasthan.in पर बतौर लेखक के रूप में कार्य कर रही हूं. मै सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्कीम, एजुकेशन और लाइफ स्टाइल से जुड़े विभिन्न कंटेंट जितनी जल्द हो सके पाठको तक पहुंचाने की कोशिश करता हूँ. jiya@ssorajasthan.com
Leave a comment