HPSC ने युवाओं को दिया बड़ा झटका, हाई कोर्ट ने इस भर्ती पर लगाई रोक

Kumar Sandeep
Kumar Sandeep  - Editor
2 Min Read

HPSC ADA Bharti: हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन (HPSC) को प्रॉसिक्यूशन डिपार्टमेंट में असिस्टेंट डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी (ADA) की भर्ती को लेकर पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट से झटका लगा है।

हाईकोर्ट ने अगले आदेशों तक भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगा दी है। साथ ही कमीशन को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। HPSC की ओर से फरवरी महीने में विज्ञापन निकालकर 112 ADA के पदों पर भर्ती निकाली गई थी।

कमीशन की ओर से आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अप्रैल में एग्जाम का पैटर्न बदल दिया। पहले इन पदों के लिए एक एग्जाम किया जाता था। उसके बाद इंटरव्यू होता था।

Agniveer Job In Haryana

अब बदलाव के बाद अभ्यर्थियों को 2 लिखित परीक्षाएं एक प्रारंभिक और दूसरी मुख्य परीक्षा कर दी गई। याचिका में कहा गया है कि आवेदन मांगे जाने के बाद प्रक्रिया में बदलाव नहीं किया जा सकता था, इसलिए परीक्षा रद की जाए।

Haryana में डिग्री पास के लिए बिना परीक्षा नौकरी, अच्छी मिलेगी सैलरी

कमीशन ने एग्जाम पैटर्न के बाद शैक्षणिक योग्यता में भी बदलाव किया। यह बदलाव मार्च में पूरी हो चुकी आवेदन प्रक्रिया के बाद किया गया है। HPSC के बदलाव के बाद उन युवाओं को मौका मिलेगा जिनके पास 10वीं तक हिंदी और संस्कृत विषय नहीं था।

हरियाणा में दसवीं तक हिंदी या संस्कृत विषय सिलेबस में होता है। ऐसे में दूसरे राज्यों के युवाओं को इसका ज्यादा लाभ होगा। हरियाणा को छोड़कर अधिकांश राज्य ऐसे हैं जहां दसवीं में हिंदी व संस्कृत जरूरी विषय नहीं है।

Share this Article
By Kumar Sandeep Editor
Follow:
मेरा नाम संदीप कुमार है. मैं हरियाणा का निवासी हूं. मैंने स्नातक तक की पढ़ाई पूरी कर ली है. वर्तमान में मै SSORajasthan.in पर बतौर लेखक के रूप में कार्य कर रहा हूं. मै सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्कीम, एजुकेशन और लाइफ स्टाइल से जुड़े विभिन्न कंटेंट जितनी जल्द हो सके पाठको तक पहुंचाने की कोशिश करता हूँ.
Leave a comment