हरियाणा में युवक की अश्लील वीडियो बनाकर एक लाख रुपये लेते महिला गिरफ्तार

Kumar Sandeep
Kumar Sandeep  - Editor
3 Min Read

Blackmail from porn video: नारनौल में अश्लील वीडियो बनाकर व्यक्ति को ब्लैकमेल कर एक लाख रुपये लेते हुए पुलिस ने महिला को गिरफ्तार किया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। आरोपी महिला ने पीड़ित से दस लाख रुपये मांगे थे। इस पर पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक को दी। इसके बाद टीम बनाकर यह कार्रवाई की गई। पुलिस में दी शिकायत में मुकेश ने कहा कि उसे कुछ दिन पहले अनजान नंबरों से फोन आया।

आरोपी महिला ने की थी दस लाख रुपये की डिमांड

एक महिला ने 5-6 बार फोन कर उसको मिलने के लिए अपने घर पर बुलाया। वह महिला के घर गया तो महिला ने उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बना लिए। इस दौरान महिला ने चोरी से उसकी अश्लील वीडियो भी बना ली। जब वह महिला के घर से जाने लगा तो महिला ने उसकी वीडियो रिकॉर्डिंग दिखा कर उससे 10 लाख रुपये की डिमांड की। महिला ने उससे सोने का कड़ा और चेन मांगी, लेकिन उसने नहीं दी।

महिला ने एक लाख पर सहमति जताई

महिला शनिवार सुबह से ही उसके पास बार-बार फोन कर रुपयों की डिमांड कर रही थी। उसने बाद उसने पुलिस से संपर्क किया। इसके बाद महिला के साथ एक लाख रुपये का सौदा हुआ। इस पर महिला ने अपनी सहमति जताई और कहा कि घर के नीचे आकर पैसे दे जाना। पुलिस ने एक ही सीरिज के नंबर पीड़ित मुकेश को महिला को देने के लिए दिए। इसके बाद मुकेश राशि लेकर महिला के घर गया।

पुलिस को हनीट्रैप से संबंधित शिकायत मिली

उसने महिला को एक लाख रुपये दिए तो मौके पर खड़ी पुलिस टीम ने इशारा मिलते ही महिला को मौके से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने महिला के पास से एक लाख रुपए भी बरामद कर लिए। जांच अधिकारी इंस्पेक्टर जगराम ने बताया कि उन्हें हनीट्रैप से संबंधित एक शिकायत मिली थी। इस पर कार्रवाई करते हुए महिला को एक लाख रुपए लेते हुए गिरफ्तार किया गया है। पुलिस पूछताछ कर रही है।

Share this Article
By Kumar Sandeep Editor
Follow:
मेरा नाम संदीप कुमार है. मैं हरियाणा का निवासी हूं. मैंने स्नातक तक की पढ़ाई पूरी कर ली है. वर्तमान में मै SSORajasthan.in पर बतौर लेखक के रूप में कार्य कर रहा हूं. मै सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्कीम, एजुकेशन और लाइफ स्टाइल से जुड़े विभिन्न कंटेंट जितनी जल्द हो सके पाठको तक पहुंचाने की कोशिश करता हूँ.
Leave a comment