HKRN करेगा हरियाणा रोडवेज में 1190 कंडक्टर के पदों पर भर्ती, देखें डिटेल

Kumar Sandeep
Kumar Sandeep  - Editor
2 Min Read

SSO Rajasthan, 2023 HKRN Roadways Conductor Recruitment: हरियाणा में रोडवेज बसों का बेड़ा बढ़ने से परिचालकों की कमी हो गई है। इसलिए परिवहन विभाग ने कौशल रोजगार निगम के जरिए 1190 परिचालकनियुक्त करने का फैसला किया है। इसके लिए मंजूरी वित्त विधाग से मांगी है। परिचालकों की कमी के कारण बसें खड़ी हो रही हैं।

परिवहन विभाग ने वित्त विभाग से कहा है कि बसें खड़ी रहने से बाद में ऑडिट पैरा बनता है। कौशल रोजगार निगम के जरिए 1190 परिचालक रखने के लिए परिवहन विभाग ने वित्त विभाग से मंजूरी मांगी थी। इस पर वित्त विभाग ने कुछ स्पष्टीकरण मांगा था। परिवहन विभाग ने वित्त विभाग को स्पष्टीकरण भेजते हुए जानकारी दी कि 31 जनवरी, 2023 को विभाग के पास 3095 बसें उपलब्ध थी।

सरकार ने 809 बसें पहले ही खरीद ली हैं और अब बॉडी समेत 1000 बसें खरीदी गई हैं। इस तरह लगभग 1000 बसें आ चुकी हैं और 23 जून, 2023 को करीब 1600 बसें परिवहन विभाग के बेड़े में शामिल होने की उम्मीद है। उस समय गणना हुई है। इस समय विभाग में

बसों का बेड़ा बढ़कर 4182 हो जाएगा। सरकार ने पहले से 4500 बसों का बेड़ा मंजूर कर रखा था जिसे बढ़ाकर 5300 कर दिया गया है। परिवहन विभाग में चालक और परिचालक का अनुपात 1 : 1.4 है। अभी तक परिचालकों के ई-पोस्ट पर 4500 बसें के बेड़े अनुसार 6873 पद मंजूर है।

 

मगर 23 जून 2023 तक जो बसें बेडे में शामिल हो जाएगी, उसके अनुसार 6605 परिचालकों की गणना हुई है। इस समय विभाग में 5441 परिचालक उपलब्ध हैं। और 26 परिचालक रिटायर हो जाएंगे। इस तरह1190 परिचालकों की आवश्यकता! |

 

Share this Article
By Kumar Sandeep Editor
Follow:
मेरा नाम संदीप कुमार है. मैं हरियाणा का निवासी हूं. मैंने स्नातक तक की पढ़ाई पूरी कर ली है. वर्तमान में मै SSORajasthan.in पर बतौर लेखक के रूप में कार्य कर रहा हूं. मै सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्कीम, एजुकेशन और लाइफ स्टाइल से जुड़े विभिन्न कंटेंट जितनी जल्द हो सके पाठको तक पहुंचाने की कोशिश करता हूँ.
Leave a comment