HKRN New Vacancy Update: HKRN ने 1100 New Vacancy का नोटिफिकेशन जल्द होगा जारी, देखें Post Detail

Kumar Sandeep
Kumar Sandeep  - Editor
2 Min Read

HKRN New Vacancy Update: हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) जल्द 1100 से अधिक पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी करने वाला है। मिली जानकारी के मुताबिक HKRN परिचालक के पदो भर्ती परीक्षा का आयोजन करेगा। जिसके लिए हरियाणा राज्य परिवहन विभाग ने खाली पदो का ब्योरा भेजा है।

आपको बता दें कि हरियाणा परिवहन विभाग (Haryana Roadways) में पिछले दिनों कई नई बसे शामिल हुई थी, लेकिन Driver and Conductor की कमी के कारण अभी तक बसें डिपू में ही खड़ी है। जिसके संबंध में जल्द आधिकारिक नोटिस जारी होगा। बता दें की HKRN मे DRIVER और हेल्पर की भर्ती भी होगी.

हरियाणा रोडवेज ड्राइवर भर्ती 2023 अधिसूचना का विवरण

विभाग का नाम हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN Driver)

पद का नाम ड्राइवर

कुल पदों की संख्या विभिन्न पद

कार्य क्षेत्र हरियाणा

आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन फॉर्म

आधिकारिक वेबसाइट hkrnl.itiharyana.gov.in

HKRN New Vacancy Update : परिचालक पद की योग्यता

1. दसवीं पास डीएमसी

2. परिचालक अनुज्ञप्ति पत्र

3.. हिन्दी / संस्कृत की जानकारी मैट्रिक स्टैंडर्ड तक या उच्च शिक्षा

4. आयु 18-42 वर्ष।

5. परिवार पहचान पत्र

HKRN Conductor Vacancy Update शैक्षणिक योग्यता :

HKRN Vacancy New Update हरियाणा रोडवेज ड्राइवर भर्ती 2023 आवेदक को किसी मान्यता प्राप्त संस्था से 10वीं पास या समकक्ष योग्यता विस्तृत अधिसूचना देखे.

हरियाणा रोडवेज हेल्पर भर्ती योग्यता

मैट्रिक हिन्दी / संस्कृत सहित सम्बंधित ट्रेड में आई.टी.आई.

आवेदक मैडिकली फिट होना चाहिये।

आयु 18 से 42 वर्ष तक होनी चाहिए।

Share this Article
By Kumar Sandeep Editor
Follow:
मेरा नाम संदीप कुमार है. मैं हरियाणा का निवासी हूं. मैंने स्नातक तक की पढ़ाई पूरी कर ली है. वर्तमान में मै SSORajasthan.in पर बतौर लेखक के रूप में कार्य कर रहा हूं. मै सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्कीम, एजुकेशन और लाइफ स्टाइल से जुड़े विभिन्न कंटेंट जितनी जल्द हो सके पाठको तक पहुंचाने की कोशिश करता हूँ.
Leave a comment