कुछ ही देर में जारी होने वाला है HBSE 10th 12th Result 2023, बिना रोल नं. ऐसे कर सकेगें चेक

Kumar Sandeep
Kumar Sandeep  - Editor
2 Min Read

Update HBSE 10th 12th Result 2023: हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ( एचबीएसई ) कल 15 मई को बीएसईएच 12वीं रिजल्ट जारी करेगा। कल हरियाणा बोर्ड 10वीं रिजल्ट भी जारी होने की संभावना है हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। छात्र रिजल्ट जारी होने के बाद इसे ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org.in पर देख सकेंगे।

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा 10वीं-12वीं की परीक्षाएं 27 फरवरी से शुरू हुई थी। एग्जाम 28 मार्च तक चले थे। परीक्षाएं 1475 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित करवाई गई थीं। इन परीक्षाओं में 6,32,071 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। पिछले साल हरियाणा बोर्ड 10वीं रिजल्ट इस बार 73.18 फीसदी रहा था जबकि 12वीं परीक्षा में कुल 87.08 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे।

HBSE 10th 12th Result 2023

HBSE 10th 12th Result 2023: 5,59,738 बच्चों को नतीजों का इंतजार

इस बार हरियाणा बोर्ड 10वीं और 12वीं क्लास के करीब 5,59,738 बच्चों को नतीजों का इंतजार है। पिछले साल नियमित परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम 73.18 फीसदी रहा और स्वयंपाठी परीक्षार्थियों का परिणाम 92.96 फीसदी रहा था.

HBSE 10th 12th Result: हरियाणा बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट का इंतजार साढ़े पांच लाख को

इस वर्ष हरियाणा बोर्ड परीक्षाओं में कुल 5,59,738 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था। 10वीं बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 27 फरवरी से 25 मार्च तक किया गया था वहीं 12वीं बोर्ड परीक्षाएं 27 फरवरी से 28 मार्च तक संपन्न कराई गयी थीं।

BSEH HBSE Result 2023 Live: हरियाणा बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट 2023 ऐसे करें चेक

स्टेप-1: आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं।
स्टेप-2: होमपेज पर, HBSE 10th Result या 12th Result लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप-3: स्क्रीन पर एक नया पेज दिखाई देगा।
स्टेप-4: पूछे गए क्रेडेंशियल दर्ज करें और सब्मिट विकल्प पर क्लिक करें।
स्टेप-5: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा। इसे डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें।

Share this Article
By Kumar Sandeep Editor
Follow:
मेरा नाम संदीप कुमार है. मैं हरियाणा का निवासी हूं. मैंने स्नातक तक की पढ़ाई पूरी कर ली है. वर्तमान में मै SSORajasthan.in पर बतौर लेखक के रूप में कार्य कर रहा हूं. मै सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्कीम, एजुकेशन और लाइफ स्टाइल से जुड़े विभिन्न कंटेंट जितनी जल्द हो सके पाठको तक पहुंचाने की कोशिश करता हूँ.
Leave a comment