Haryana Update: हरियाणा में पुलिस के 6000 पदों पर भर्ती की जाएगी. जो भी अभ्यर्थी हरियाणा पुलिस में भर्ती होने के लिए तैयारी कर रहे हैं उनके लिए यह अहम खबर है. सभी अभ्यर्थियों को इस बारे में पता होना चाहिए. आपको बता दें कि हरियाणा पुलिस ने 6 हजार पदों पर होने वाली सिपाही भर्ती के लिए सिपाही पद के Service Rules और भर्ती प्रक्रिया में कुछ परिवर्तन किए हैं.
सभी CET पास कर पाएंगे आवेदन
नए नियमों के तहत अब सिपाही भर्ती में उच्च शिक्षा के Extra Marks नहीं दिए जायेंगे , बल्कि जो अभ्यर्थी समय से पहले दौड़ Complete करेंगे और जिनकी Height तय मानदंडों से ज्यादा होगी उन्हें एक्स्ट्रा मार्क्स मिलेंगे. हरियाणा पुलिस के डीजीपी की की तरफ से इसका Draft बना लिया गया है तथा शीघ्र ही इसे Final Touch दिया जाएगा.
मुख्यमंत्री ने इस फाइल को मंजूरी दे दी है अभी वित्त विभाग की तरफ से Final मुहर लगना शेष है. इसके बाद जैसे ही हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन क़ो डीजीपी नए सेवा नियम देंगे , इन पदों के लिए आवेदन जारी किए जाएंगे. सभी CET पास अभ्यर्थी इन पदों के लिए Apply कर पाएंगे.
6 हज़ार पदों पर भर्ती
Haryana Police की तरफ से 5 हजार पुरुष सिपाही और 1 हजार महिला सिपाही पदों पर भर्ती की जाएगी. इसे लेकर आयोग को मांग दी जा चुकी है. इससे पूर्व , हरियाणा पुलिस ने सिपाही भर्ती की Process को भी बदल दिया है. अब सीईटी पास अभ्यर्थियों क़ो पहले PMT (फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट) और PST (फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट) से गुजरना होगा.
यह दोनों Test पास करने के बाद लिखित परीक्षा होगी. जबकि इससे पहले की प्रक्रिया इससे बिल्कुल उलट होती थी. आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.
पहले होगा PST और PMT
पहले जब भर्ती होती थी तो पीएमटी और पीएसटी बाद में होता था जबकि लिखित परीक्षा पहले होती थी. लेकिन इस प्रक्रिया में एक समस्या आ रही थी कि कम पदों पर ही ज्यादा आवेदन आ जाते थे और भर्ती प्रक्रिया में ऐसे लोग भी शामिल हो जाते थे जिनका कद और छाती पूरी नहीं थी. 5000 पदों पर सिपाही भर्ती में भी यही Rules अपनाए गए थे. अब हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग और हरियाणा पुलिस इन खामियों को दूर करने का प्रयास कर रहे हैं.