IRS Devyani Singh: यूपीएससी की परीक्षा (UPSC Exam) पूरे भारत में सबसे कठिन परीक्षा मानी जाती है, इस परीक्षा को पास करना कोई मजाक नहीं है। यूपीएससी परीक्षा पास करने के लिए छात्र 10 साल तक लगातार संघर्ष करते हैं, लेकिन हरियाणा के महेंद्रगढ़ की बेटी देवयानी सिंह (Devyani Singh) ने इसे मजाक में पास कर लिया। देवयानी सिंह हफ्ते में सिर्फ दो दिन पढ़ती थी लेकिन फिर भी यूपीएससी में सफल हो गई। देवयानी सिंह (IRS Devyani Singh) फिलहाल आईआरएस के पद पर तैनात हैं।
Devyani Singh ने इंजीनियरिंग करने के बाद उन्होंने आईएएस बनने का सपना देखा
आईआरएस अधिकारी देवयानी सिंह ने सप्ताह में दो दिन पढ़ाई कर यूपीएससी जैसी कठिन परीक्षा पास की है। उन्होंने अपनी हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की पढ़ाई चंडीगढ़ (Chandigarh) से की। इसके बाद साल 2014 में उन्होंने बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (Birla Institute of Technology) यानी बिट्स पिलानी, गोवा कैंपस से इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग में बीटेक (B.Tech in Electronics & Instrumentation Engineering) पूरा किया।
इंजीनियरिंग में स्नातक करने के बाद, देवयानी सिंह ने इंजीनियरिंग (Engineering) क्षेत्र में जाने के बजाय एक प्रशासनिक अधिकारी बनने का सपना देखा। उन्होंने UPSC की तैयारी भी शुरू कर दी थी। साल 2015 में वह पहली बार यूपीएससी की परीक्षा में शामिल हुए लेकिन असफल रहे। इसके बाद 2016 और 2017 में भी उन्हें असफलता का सामना करना पड़ा।
Devyani Singh को चौथी बार सफलता मिली है
देवयानी सिंह अपने चौथे प्रयास में यूपीएससी (UPSC in fourth attempt) की परीक्षा पास करने में सफल रहीं। वह अपने पहले दो प्रयासों में यूपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा भी उत्तीर्ण नहीं कर सकीं। जबकि तीसरे प्रयास में वह इंटरव्यू राउंड (Three Interview Round) तक पहुंची थीं। लेकिन चयन नहीं हुआ। देवयानी ने अपना चौथा प्रयास वर्ष 2018 में दिया।
अपने चौथे प्रयास में, उन्होंने 222वीं अखिल भारतीय रैंक के साथ यूपीएससी पास किया और आईआरएस अधिकारी (IRS Officer) बन गईं। उन्हें सेंट्रल ऑडिट डिपार्टमेंट में नियुक्त किया गया था, जिसके चलते उन्हें हफ्ते में सिर्फ दो दिन पढ़ाई करने का मौका मिला। उन्होंने वर्ष 2020 में यूपीएससी के लिए एक और प्रयास किया। इस बार उनकी ऑल इंडिया 11वीं रैंक आई।
Haryana Polytechnic Admission के लिए इस दिन शुरू होंगे आवेदन, इस बार ये Document है जरूरी
पिता से मिली प्रेरणा
देवयानी सिंह हरियाणा के महेंद्रगढ़ की रहने वाली हैं। उनके पिता विनय सिंह भी एक IAS अधिकारी हैं। वह अपने पिता को अपनी प्रेरणा मानती हैं। देवयानी सिंह सोशल मीडिया पर काफी मशहूर हैं. इंस्टाग्राम पर उनके एक लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। वह वर्तमान में आयकर विभाग में सहायक आयुक्त हैं।