Haryana SLC Fees: हरियाणा में SLC के लिए अब नहीं देनी होगी फीस, अभिभावकों को राहत

Anil Biret
2 Min Read

Haryana SLC Fees: छात्रों और अभिभावकों को राहत देते हुए हरियाणा के शिक्षा विभाग ने बड़ा फैसला लिया है. शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों की बैठक हुई.

इसमें शिक्षा विभाग ने एक बड़ा फैसला लिया है. शिक्षा विभाग ने स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट (SLC) की फीस को खत्म कर दिया है. शिक्षा विभाग एसएलसी के नाम 3000 रुपये लेता था.

हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड (HBSE) द्वारा 10वीं और 12वीं में दाखिले के दौरान यह मोटी फीस ली जाती थी, जिसे अब हरियाणा सरकार ने खत्म कर दिया है. SLC के साथ ही शिक्षा विभाग के कई मुद्दों को लेकर चंडीगढ़ में एक अहम बैठक आयोजित की गई.

इस बैठक में शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने अधिकारियों के साथ कई मुद्दों पर चर्चा की. इस दौरान सुपर 100 पर भी चर्चा की गई. बताया गया कि इसका रिजल्ट बहुत अच्छा आ रहा है. साथ ही इसमें और सुधार पर भी बात हुई.

Whatsapp Join

जर्जर स्कूलों की होगी मरम्मत
शिक्षा मंत्री ने बताया कि प्रदेश में कुल 68 स्कूल हैं, जिनकी बिल्डिंग खराब है. उनमें से 38 पर काम शुरू हो चुका है, बाकियों पर भी काम शुरू करने जा रहे हैं. शहरों में आबादी काफी बढ़ गई है. स्कूलों की जरूरत बढ़ रही है. ऐसे में नए स्कूल खोलने पर भी विचार किया जा रहा है.

Share this Article
Leave a comment