Haryana School Summer Vacation में भी जारी रहेगी पढाई, देखें हरियाणा बोर्ड का आदेश

Kumar Sandeep
Kumar Sandeep  - Editor
2 Min Read

Haryana School Summer Vacation: हरियाणा में बोर्ड (haryana board) के परीक्षार्थियों की पढ़ाई अब जून में भी जारी रहेगी। अपनी पढ़ाई को जारी रखने के लिए सरकारी स्कूलों की कक्षा 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों को शिक्षा विभाग (haryana education department) ने जो टैबलेट दिए हैं, उनका उपयोग करना होगा।

अभी तक तो इन टैबलेट के जरिए सिर्फ 3 ही विषयों की पढ़ाई हो रही थी, लेकिन अब इनमें नई व्यवस्था के तहत और 15 अन्य विषयों को जोड़ने का फैसला लिया गया है। ऐसे में अब छात्रों को कुल मिलकर 18 विषयों की पढ़ाई टैबलेट से करनी होगी।

लाखों छात्रों को टैबलेट हुए वितरित

इस नई व्यवस्था के तहत अब छात्रों को वैकल्पिक विषयों के इस्तेमाल का भी अधिकार होगा। ई-एक्सेस योजना के तहत, हरियाणा सरकार (haryana government) ने पिछले साल सरकारी स्कूलों में नामांकित लगभग 5.3 लाख छात्रों को टैबलेट दिए गए थे। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पिछले साल 5 मई, 2022 को रोहतक में ही इस योजना का शुभारंभ भी किया था।

अब इन 15 विषयों को जोड़ा गया

अभी तक छात्र टैबलेट से अंग्रेजी, हिंदी और सामाजिक अध्ययन की पढ़ाई कर रहे हैं। परन्तु एक जून से छात्र भौतिकी, रसायन विज्ञान, गणित, जीव विज्ञान, लेखाशास्त्र, व्यवसाय अध्ययन, राजनीति विज्ञान, लोक प्रशासन, भूगोल, इतिहास, अर्थशास्त्र आदि की पढ़ाई करेंगे। इन नए विषयों को जोड़ने की मांग छात्र और शिक्षक भी पहले से ही कर रहे थे।

अभी शिक्षकों को मिल रहा प्रशिक्षण

शिक्षा विभाग के अधिकारियों के अनुसार, इन नई व्यवस्थाओं के तहत स्कूल प्रमुखों, TGT और PGT को ट्रेनिंग दी जा रही है। अभी तक करनाल ब्लॉक के 220, निसिंग ब्लॉक के 148, नीलोखेड़ी ब्लॉक के 121 और घरौंडा ब्लॉक के 173 शिक्षकों को ट्रेनिंग दी जा चुकी है। आने वाले दिनों में इन्द्री व असंध ब्लॉक के शिक्षकों को भी प्रशिक्षण दिया जाएगा।

Share this Article
By Kumar Sandeep Editor
Follow:
मेरा नाम संदीप कुमार है. मैं हरियाणा का निवासी हूं. मैंने स्नातक तक की पढ़ाई पूरी कर ली है. वर्तमान में मै SSORajasthan.in पर बतौर लेखक के रूप में कार्य कर रहा हूं. मै सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्कीम, एजुकेशन और लाइफ स्टाइल से जुड़े विभिन्न कंटेंट जितनी जल्द हो सके पाठको तक पहुंचाने की कोशिश करता हूँ.
Leave a comment