Haryana Roadways करवाएगी अब धार्मिक स्थलों की यात्रा, Hisar to Haridwar सीधी बस सर्विस शुरू, जाने किराया और समय

Kumar Sandeep
Kumar Sandeep  - Editor
4 Min Read

SSO Rajasthan, Haryana Roadways: हिसार रोडवेज डिपो (Hisar Haryana Roadways Depot) शनिवार से हिसार से हरिद्वार (Hisar to Haridwar) के लिए रोडवेज की बस सेवा शुरू (Haryana Roadways Bus Service) करने जा रहा है। रोडवेज अब धार्मिक स्थानों (religious places) के लिए एक के बाद एक बस चला रहा है। इससे रोडवेज को आय हो रही है और दूसरी ओर हिसार वासियों को सीधी बस सेवा मिल ही है।

Haryana Roadways की चौथी बस को कमल गुप्ता देंगे हरी झंडी

रोडवेज अधिकारी इन बसों को हरी झंडी बारी- बारी से निकाय मंत्री कमल गुप्ता (Municipal Minister Kamal Gupta) और डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा (Deputy Speaker Ranbir Gangwa)से दिला रहे हैं। ताकि कोई मंत्री नाराज न हो और मंत्रियों के साथ राजनीतिक संतुलन भी कायम रहे और सबको बराबर तवज्जों मिलें।

अब तक धार्मिक स्थानों के लिए चल चुकी तीन बसों में से एक को निकाय मंत्री कमल गुप्ता और बाकी दो को डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा हरी झंडी दे चुके हैं। अब चौथी बस को शनिवार को निकाय मंत्री कमल गुप्ता हरी झंडी देंगे।

SSO Rajasthan, Haryana Roadways

हरियाणा के हिसार से अब शनिवार को हरिद्वार (Hisar to Haridwar Roadways Bus Service) के लिए रोडवेज की बस शुरू होगी। रोडवेज को हिसार से हरिद्वार के लिए बस चलाने का परमिट मिल चुका है। रोडवेज की यह चौथी बस होगी जो कि धार्मिक स्थानों के लिए चलाई जा रही है। इससे पहले रोडवेज ने वृंदावन- मथुरा, खाटूश्याम और सालासर के लिए बस चला चुका है।

Haryana में रात को जगमगाएगी सड़कें, 22 जिलों में लगेगी New Street Light

Haryana Roadways हर दिन सुबह 8.40 मिनट पर होगी रवाना

यह बस हिसार से सुबह 8.40 बजे हरिद्वार (Time Table of Hisar to Haridwar Haryana Roadways Bus) के लिए रवाना होगी। जो कि शाम 5 बजकर 45 मिनट पर पहुंचेगी। इसी प्रकार से अगले दिन हरिद्वार से 8.30 बजे हिसार के लिए चलेगी। एक तरफ का किराया 375 रुपये होगा। इसे शनिवार को निकाय मंत्री कमल गुप्ता हरी झंडी दिखाएंगे।हरिद्वार के लिए अभी तक फतेहबाद, पानीपत, यमुनानगर की बसें चलती थी। जो कि हिसार से होकर निकलती थी।

30 मई को चली थी सालासर के लिए Haryana Roadways बस

SSO Rajasthan, Haryana Roadways

हिसार से सालासर (Hisar To Salasar) के लिए 30 मई को सीधी बस सेवा शुरू हो गई है। हरियाणा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने मंगलवार को हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया। एक तरफ का 245 रुपए किराया है। वहीं दोनों तरफ का किराया 490 रुपए है।

बस प्रतिदिन बस स्टैंड से सुबह 6.10 मिनट पर रवाना होती है जो सालासर दोपहर 1.15 मिनट पर पहुंचती है। वापस दोपहर 3.15 मिनट पर हिसार के लिए चलती है और रात को वह 9.15 पर हिसार पहुंचती है।

मथुरा-वृंदावन के लिए भी चलती है बस

8 अप्रैल 2023 को निकाय मंत्री कमल गुप्ता ने मथुरा वृंदावन के लिए भी बस सेवा शुरू की थी। इस बस सेवा की काफी समय से डिमांड थी। शहर के पार्षदों ने भी धार्मिक शहरों के लिए सीधी बस सेवा की डिमांड की थी। जिसके बाद हाउस ने प्रस्ताव पास करके रोडवेज को भेजा था।

यह बस हर दिन सुबह 9.40 पर हिसार से आगरा मथुरा के लिए रवाना होती है। अगले दिन सुबह 7 बजे वहां से हिसार के लिए रवाना होगी। इसी प्रकार से खाटू श्याम के लिए भी बस सेवा शुरू की गई है। जो कि दोपहर 3 बजे रवाना होती है।

Share this Article
By Kumar Sandeep Editor
Follow:
मेरा नाम संदीप कुमार है. मैं हरियाणा का निवासी हूं. मैंने स्नातक तक की पढ़ाई पूरी कर ली है. वर्तमान में मै SSORajasthan.in पर बतौर लेखक के रूप में कार्य कर रहा हूं. मै सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्कीम, एजुकेशन और लाइफ स्टाइल से जुड़े विभिन्न कंटेंट जितनी जल्द हो सके पाठको तक पहुंचाने की कोशिश करता हूँ.
Leave a comment