Haryana Roadways का सफर होगा और भी सुहाना, इन रुटों पर दौड़ेगी हरियाणा रोडवेज की AC Bus

Kumar Sandeep
Kumar Sandeep  - Editor
2 Min Read

Haryana Roadways AC Bus: में सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. बता दें कि सरकार की तरफ से हरियाणा Roadways के बेड़े में कई नई बसों को शामिल किया जा चुका है और जल्द ही कई नई बसें शामिल कर दी जाएंगी. नई बसों के शामिल होने से यात्रियों को काफी राहत मिलने वाली है.

रोडवेज बेड़े में बसों की कमी थी, जिस वजह से कई रूटो पर तो बसों का संचालन भी नहीं हो पा रहा था. अब जैसे-जैसे हरियाणा रोडवेज के बेड़े में नई बसें शामिल हो रही है. यात्रियों के हिसाब से उन रूटों पर बसों का संचालन भी शुरू किया जा रहा है.

Haryana Roadways AC Bus

अब खबरें सामने आ रही है कि CTU (Chandigarh Transport Undertaking) के तर्ज पर हरियाणा रोडवेज में सेमी डीलक्स बसों को शामिल किया जाएगा. इन बसों को आइसर कंपनी तैयार कर रही है. इन बसों (Haryana Roadways AC Buses) को बहुत जल्द हरियाणा रोडवेज के बेड़े में शामिल कर दिया जाएगा, इससे यात्रियों को काफी राहत मिलेगी.

इन बसों को लंबे रूटों पर चलाया जाएगा. इन Buses का किराया भी सामान्य Buses की तुलना में थोड़ा ज्यादा होगा. आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है, मुझे कॉमेंट मे जरूर बताएं.

Haryana Roadways AC Bus

सोशल मीडिया पर नई बसों की तस्वीरें भी शेयर की गई है. आप इन तस्वीरों में इन बसों की झलक देख सकते हैं. यह बस काफी शानदार लग रही है. यात्री भी इन तस्वीरों को देखकर काफी खुश नजर आ रहे हैं और वह इन बसों में सफर करने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. जल्द ही इन बसों को रोडवेज बेड़े में शामिल कर दिया जाएगा.

Share this Article
By Kumar Sandeep Editor
Follow:
मेरा नाम संदीप कुमार है. मैं हरियाणा का निवासी हूं. मैंने स्नातक तक की पढ़ाई पूरी कर ली है. वर्तमान में मै SSORajasthan.in पर बतौर लेखक के रूप में कार्य कर रहा हूं. मै सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्कीम, एजुकेशन और लाइफ स्टाइल से जुड़े विभिन्न कंटेंट जितनी जल्द हो सके पाठको तक पहुंचाने की कोशिश करता हूँ.
Leave a comment