Haryana Roadways Bus Pass: हरियाणा रोडवेज में बुजुर्गों का लगेगा आधा किराया, आज ही बनवा लें ये पास

Anil Biret
1 Min Read

Haryana Roadways Bus Pass: हरियाणा में सरकार ने बुजुर्गों के लिए बुढ़ापा बस यात्रा पास बनाने शुरू दिए है। इसके साथ ही अब हरियाणा रोडवेज की बसों में आधार कार्ड नहीं चलेगा। अब अगर बुजुर्गों को आधे किराए का फायदा लेना है तो ये कार्ड दिखाना होगा।

सीनियर सिटिज़न कार्ड या कहें बुढ़ापा बस यात्रा पास के लिए अहम दस्तावेज

1- फैमिली आईडी

2- आधार कार्ड

3- वोट कार्ड

4- 1 फोटो

5- मोबाइल साथ लेकर आएं

आपको बता दें कि हरियाणा सरकार ने सभी बुजुर्गों के लि्ए 60 साल की आयु सीमा एक अप्रैल से तय की थी. जिसके बाद बस पास बनाने की प्रक्रिया शुरु की गई थी

 

 

Share this Article
Leave a comment