Haryana Rajniti: क्या 2024 में BJP के हाथ से निकल जाएगी सरकार, BJP and JJP में खटपट

Jiya Verma
Jiya Verma  - Editor
3 Min Read

Haryana Rajniti: आने वाले लोकसभा चुनाव (2024) की तैयारियां तेज हो गई है लेकिन बीजेपी और जेजेपी (BJP and JJP) के गठबंधन वाली हरियाणा सरकार (Government Of Haryana) के बीच खटपट की खबरें आ रही हैं. खबरों के बाजार में अब यह चर्चा हो रही है कि खट्टर सरकार (Khattar Sarkar) की मुश्किलें आने वाले दिनों में बढ़ने वाली हैं.

मामला तब शुरू हुआ जब हरियाणा बीजेपी के प्रदेश प्रभारी बिप्लव देव ने पार्टी के नेता प्रेमलता को उचानाकलां सीट से विधायक बता दिया था. जेजेपी के नेताओं ने इस पर अपना विरोध जताया था. अब यह मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. दोनों पार्टी के नेता एक-दूसरे पर जुबानी तीर छोड़ रहे हैं. ऐसे में खट्टर सरकार के अस्तित्व पर संकट आ सकता है.

90 विधानसभा सीटों (Haryana Vidhansabha Seats) वाली हरियाणा में बहुमत के लिए 46 सीटें चाहिए. वर्तमान समय में 41 सीटों पर बीजेपी का कब्जा है, वहीं 10 सीटों पर जेजेपी के विधायक (JJP MLA) हैं. अगर जेजेपी के विधायकों की नाराजगी शांत नहीं होती है, तो बीजेपी को यहां तक करारा झटका लग सकता है. राजनीति के विशेषज्ञों का कहना है कि साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) से पहले इस तरह के मनमुटाव से बीजेपी को लोकसभा चुनाव में भी नुकसान उठाना पड़ेगा.

बीजेपी पर निर्दलीय विधायकों का भरोसा

वहीं दूसरी ओर कुछ राजनीतिक विशेषज्ञ मानते हैं कि हरियाणा में 6 निर्दलीय विधायक (Independent MLA) हैं जो पूरी तरह से बीजेपी सरकार के समर्थन में हैं. ऐसे में अगर हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला अपने विधायकों के साथ गठबंधन से रिश्ता तोड़ते हैं तो बीजेपी को इसका कोई खास खामियाजा भुगतना नहीं पड़ेगा क्योंकि छह निर्दलीय विधायकों की संख्या को लेकर अभी भी भारतीय जनता पार्टी के पास 47 संख्या बल मौजूद है. इसके अलावा मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को विधायक गोपाल कांडा का भी समर्थन प्राप्त है.

निजी केंद्र होंगे हरियाणा कौशल विकास मिशन (HSDM) से बाहर, अब सरकारी संस्थानों में मिलेगा Training

नेताओं के बीच बयानबाजी

जेजेपी और बीजेपी की खटपट की चर्चा इस वजह से भी ज्यादा फैल चुकी है, क्योंकि गुरुवार को चार निर्दलीय विधायकों ने भाजपा प्रदेश प्रभारी बिप्लव देव से मुलाकात की है. बीजेपी और जेजेपी के बीच चल रही तकरार के बीच इस मुलाकात के कई मायने निकाले जा सकते हैं. हालांकि, दोनों पार्टियों के नेता ये जताने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं कि उन्होंने हाथ मिलाकर एक-दूसरे पर कोई अहसान नहीं किया है.

Disclaimer: SSO Rajasthan पर आपको सरकारी नौकरी व सरकारी योजनाओं, Automobile समेत खेती बाड़ी की सही व स्टीक जानकारी देने की कोशिस करते है। कुछ जानकारियां सोशल मीडिया पर वायरल खबरों के आधार पर दी जाती है जिसकी SSO Rajasthan पुष्टि नहीं करता।

Share this Article
By Jiya Verma Editor
Follow:
मेरा नाम जिया है. मैं हरियाणा की निवासी हूं. मैंने स्नातक तक की पढ़ाई पूरी कर ली है. वर्तमान में मै SSORajasthan.in पर बतौर लेखक के रूप में कार्य कर रही हूं. मै सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्कीम, एजुकेशन और लाइफ स्टाइल से जुड़े विभिन्न कंटेंट जितनी जल्द हो सके पाठको तक पहुंचाने की कोशिश करता हूँ. jiya@ssorajasthan.com
Leave a comment