Haryana को मिल रही है Four Line Road की सौगात, इन शहरों को होगा बड़ा फायदा

Kumar Sandeep
Kumar Sandeep  - Editor
2 Min Read

Haryana Four Line Road: हरियाणा सरकार हमारी यात्रा को सरल और सुगम बनाने के लिए हर संभव प्रयास करती रहती है। जिस क्रम में वह कई सड़कों का नवनिर्माण करने का सोचती है और कई नई रोड बनाने के लिए भी सोचती है।

इसी क्रम में अब हरियाणा सरकार बहादुरगढ़ से झज्जर तक के पूरे मार्ग को फोरलेन करने का प्लान बना रही है। इसके लिए हरियाणा राज्य सड़क एवं पुल विकास निगम की ओर से कंसलटेंट की मदद से डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाई जा रही है।

आपको बता दे, फोर लाइन बनाने के लिए सड़क पर आने वाले नेहरो व ड्रोनो के पुलों का भी चौड़ीकरण किया जाएगा। इसके अलावा सिंचाई विभाग से एनओसी ली जा रही है।

बता दे, बहादुरगढ़ से झज्जर के बीच करीब 18 किलोमीटर का हिस्सा फोरलेन नहीं है। इसके अलावा जो हिस्सा पहले से ही फोरलेन है, उसका भी नव निर्माण किया जाएगा।

इसमें करीब 90 करोड़ रुपए का खर्च होने का अनुमान लगाया जा रहा है। इसका बजट एनसीआर प्लानिंग बोर्ड से मिलेगा। डीपीआर स्वीकार होने के बाद ही मार्ग को फोरलेन बनाने और नव निर्माण करने का कार्य शुरू किया जाएगा।

इस कार्य को होने से यहां से गुजरने वाले वाहन चालकों का आम जनों को बहुत राहत मिलेगी। यह मार्ग करीब 2 साल से टूट खराब है। सड़कों में काफी गहरे गड्ढे हुए हैं।

Whatsapp Join

गड्ढे इतनी ज्यादा संख्या में है कि इन की गहराई इतनी अधिक है कि इनकी मरम्मत से भी काम नहीं चल सकता। ऐसे में लगातार कई महीनों से इस मार्ग के नव निर्माण की मांग की जा रही है।

लोगों की मांग को देखते हुए इस मार्ग के निर्माण का कार्य लोक निर्माण विभाग की बजाय एचएसआरडीसी को दिया गया है। एचएसआरडीसी ने कंसलटेंट हायर कर इस मार्ग पर वाहनों की संख्या, प्रकार आदि को ध्यान में रखकर उसी अनुसार डिजाइन बनाने का काम शुरू कर दिया है।

Share this Article
By Kumar Sandeep Editor
Follow:
मेरा नाम संदीप कुमार है. मैं हरियाणा का निवासी हूं. मैंने स्नातक तक की पढ़ाई पूरी कर ली है. वर्तमान में मै SSORajasthan.in पर बतौर लेखक के रूप में कार्य कर रहा हूं. मै सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्कीम, एजुकेशन और लाइफ स्टाइल से जुड़े विभिन्न कंटेंट जितनी जल्द हो सके पाठको तक पहुंचाने की कोशिश करता हूँ.
Leave a comment