Haryana: Hisar से श्री बालाजी धाम के लिए शुरू हुई Train, ये रहा Time Table

Kumar Sandeep
Kumar Sandeep  - Editor
3 Min Read

Haryana Special: Hisar to Tirupati Balaji Special Train Time Table: हरियाणा के हिसार (Haryana) से आंध्रप्रदेश (Andhra Pradesh) स्थित बालाजी धाम (Balaji Dham) के लिए शनिवार दोपहर 2.10 बजे ट्रेन रवाना हुई। अब सप्ताह में प्रत्येक शनिवार को श्रद्धालुओं को इस ट्रेन की सुविधा मिलेगी। वापसी में मंगलवार को तिरुपति धाम (Tirupati Dham) से शाम चार बजे ट्रेन रवाना होगी।

शनिवार को रेलवे स्टेशन (Railway Station) के काउंटर से तिरुपति धाम (Tirupati Dham) जाने के लिए किसी ने टिकट रिजर्वेशन (Ticket Reservation) नहीं करवाई। हालांकि इस ट्रेन में सादलपुर, लोहारू, सीकर जाने वाले कुछ यात्री पहुंचे थे। सामान्य डिब्बे में हिसार से तिरुपति बालाजी धाम जाने का किराया 525 रुपये है। स्लीपर का 1050 रुपये, थर्ड एसी का 2640 रुपये और सेकंड एसी का 3720 रुपये किराया है।

श्रद्धालुओं की सुविधाओं को देखते हुए बालाजी स्पेशल ट्रेन (Balaji Special Train) का विस्तार जयपुर से हिसार तक किया गया है। अभी तक यह ट्रेन जयपुर से तिरुपति बालाजी (Jaipur To Tirupati Balaji) के बीच चल रही थी। श्रद्धालुओं की मांग को देखते हुए इसे हिसार तक बढ़ाया गया है।यह ट्रेन हिसार से सादलपुर, लोहारू, चिड़ावा, झुंझनू, नवलगढ़, सीकर, रींगस, ढेहर का बालाजी, जयपुर होते हुए सोमवार सुबह 9 बजे बालाजी धाम पहुंचेगी।

Haryana Nrega में लगे लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी, बढे मजदूरी के पैसे

हिसार से समय सारिणी (Hisar Time Table)

  • हिसार से दोपहर 2.10 बजे चलेगी
  • सादलपुर से चलेगी दोपहर 3.50 बजे
  • लोहारू से चलेगी शाम 4.50 बजे
  • चिड़ावा से चलेगी शाम 5.19 बजे
  • झुंझनू से चलेगी शाम 5.43 बजे
  • नवलगढ़ से चलेगी शाम 6.12 बजे
  • सीकर से चलेगी शाम 6.45 बजे
  • रींगस से चलेगी देर शाम 7.35 बजे
  • ढेहर का बालाजी से चलेगी रात 9.20 बजे
  • जयपुर से चलेगी शनिवार रात 9.40 बजे
  • तिरुपति बालाजी धाम पहुंचेंगी सोमवार सुबह 9 बजे

समय सारिणी (Time Table)

  • बालाजी धाम से चलेगी मंगलवार शाम 4 बजे
  • जयपुर से चलेगी गुरुवार शाम 5.55 बजे
  • ढेहर का बालाजी से चलेगी शाम 6.05 बजे
  • रींगस से चलेगी शाम 6.48 बजे
  • सीकर से चलेगी देर शाम 7.55 बजे
  • नवलगढ़ से चलेगी रात 8.22 बजे
  • झुंझनू से चलेगी रात 9.10 बजे
  • चिड़ावा से चलेगी रात 9.34 बजे
  • लोहारु से चलेगी रात 10.22 बजे
  • सादलपुर से चलेगी रात 11.30 बजे
  • हिसार पहुंचेंगी गुरुवार दोपहर 1 बजे

Share this Article
By Kumar Sandeep Editor
Follow:
मेरा नाम संदीप कुमार है. मैं हरियाणा का निवासी हूं. मैंने स्नातक तक की पढ़ाई पूरी कर ली है. वर्तमान में मै SSORajasthan.in पर बतौर लेखक के रूप में कार्य कर रहा हूं. मै सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्कीम, एजुकेशन और लाइफ स्टाइल से जुड़े विभिन्न कंटेंट जितनी जल्द हो सके पाठको तक पहुंचाने की कोशिश करता हूँ.
Leave a comment