6 महीनों में 65000 युवाओं को नौकरी देगी Haryana सरकार, देखें CM Manohar Lal का आदेश

Kumar Sandeep
Kumar Sandeep  - Editor
4 Min Read

Haryana Govt Jobs: हरियाणा सरकार (Haryana Governments) अगले चार महीने में प्रदेश के 65 हजार युवाओं (Jobs) को नौकरी देने का काम करेगी। वहीं, इस वर्ष राज्य सरकार ने एक लाख चार हजार प्रतिभावान युवाओं को रोजगार (Rojgar In Haryana) दिया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल (CM Manohar Lal Khattar) शुक्रवार को जनसंवाद कार्यक्रम के अंतिम चरण में महेंद्रगढ़ (Mahendragarh) के ग्राम नंगल सिरोही में लोगों को संबोधित कर रहे थे.

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार नौकरियों में पूरी पारदर्शिता बरत रही है. पिछले छह वर्षों के दौरान महेंद्रगढ़ में 4 हजार से अधिक युवाओं को नौकरी दी जा चुकी है। उन्होंने कहा कि अगर कोई नौकरी के नाम पर पैसे मांगता है तो उसकी शिकायत करें, 24 घंटे के अंदर ऐसे लोगों को जेल के अंदर बंद कर दिया जाएगा. अकेले नंगल सिरोही की बात करें तो इस गांव के युवाओं को 135 नौकरियां दी जा चुकी हैं। इनमें से 87 राज्य सरकार और 48 केंद्र सरकार शामिल हैं।

भर्ती प्रक्रिया में पेपर लीक मामले में पकड़े गए 600 अपराधी

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा आयोजित भर्ती प्रक्रिया में यदि कोई पेपर लीक हुआ है तो उस पेपर को निरस्त कर दिया गया है. जिन लोगों से पेपर लीक हुए हैं उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की गई है। इस तरह के काम में शामिल करीब 600 लोगों के गिरोह को भी पकड़कर जेल भेजा जा चुका है।

इन अपराधियों को राज्य पुलिस न केवल हरियाणा बल्कि जम्मू-कश्मीर, मध्य प्रदेश, गुजरात, उत्तर प्रदेश आदि में भी पकड़ चुकी है। सरकारी नौकरी में लोग खुद ही संभल जाएं, दलाल घूम-घूम कर शिकायत करेंगे, जल्द कार्रवाई होगी।

एक शख्स ने सीएम को बताया कि पिछली सरकारों में पैसे के बल पर नौकरी मिलती थी. पहले की सरकारों में दलाल खुलेआम चुने जाते थे। ऊपर तक दलालों का तंत्र था। सीएम ने कहा कि लोगों से अपील है कि किसी भी तरह के दलालों के झांसे में न आएं, सावधानी बरतें. भ्रष्टाचार के माध्यम से नियुक्त किए गए अधिकारी केवल भ्रष्टाचार को बढ़ावा देते हैं। राज्य सरकार में सभी भर्तियों में पारदर्शिता बरती गई है.

RBI की क्विज प्रतियोगिता में GSS School डिंग ने मारी बाजी, गुडिया खेड़ा स्कूल ने हासिल किया दूसरा स्थान

अगले चार महीने में 65 हजार नौकरियां दी जाएंगी

मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले चार महीनों में राज्य सरकार विभिन्न विभागों में 65 हजार नौकरियां देने जा रही है. 30 हजार से ज्यादा ग्रुप सी की नौकरियां दी जाएंगी जिसके लिए एक सप्ताह बाद परीक्षा शुरू होगी। यह परीक्षा एक महीने में पूरी की जाएगी। इसके बाद ग्रुप डी (Group D) के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी और अगले छह माह के दौरान ही पीजीटी, पुलिस में भर्ती की जाएगी। राज्य सरकार ने उपरोक्त सभी के लिए चार से छह महीने की समय सीमा निर्धारित की है।

Share this Article
By Kumar Sandeep Editor
Follow:
मेरा नाम संदीप कुमार है. मैं हरियाणा का निवासी हूं. मैंने स्नातक तक की पढ़ाई पूरी कर ली है. वर्तमान में मै SSORajasthan.in पर बतौर लेखक के रूप में कार्य कर रहा हूं. मै सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्कीम, एजुकेशन और लाइफ स्टाइल से जुड़े विभिन्न कंटेंट जितनी जल्द हो सके पाठको तक पहुंचाने की कोशिश करता हूँ.
Leave a comment