4 साल बाद हरियाणा सरकार देगी Agniveer को नौकरी, CM Manohar Lal ने किया ऐलान

Kumar Sandeep
Kumar Sandeep  - Editor
3 Min Read

Agniveer Job In Haryana: हरियाणा के सीएम मनोहर लाल (Manohar Lal Khattar) महेंद्रगढ़ जिले में जनसभा कर रहे हैं, सीएम की जनसभा (Jansabha) का आज तीसरा दिन है. तीन दिवसीय कार्यक्रम के दौरान सीएम ने विभिन्न योजनाओं (Schemes) का शिलान्यास और उद्घाटन किया. कार्यक्रम के तीसरे सीएम ने अग्निवीर (Army Agniveer) के लिए बड़ा ऐलान किया और कहा कि अग्निवीर के सेना में भर्ती (Army Bharti) होने के 4 साल बाद जब अग्निवीर वापस आएंगे तो हरियाणा सरकार (Haryana Govrnment) उन्हें नौकरी देगी.

ग्राम नंगल सिरोही को सौगात

सीएम मनोहर लाल ने ग्राम नंगल सिरोही (Nagal Sirohi) में जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान सीएचसी के नए भवन के निर्माण की स्वीकृति दी. इस बीच, सीएम ने कहा कि सरकार ने पिछले 8 वर्षों में एक लाख से अधिक नौकरियां (Govt Jobs) प्रदान की हैं और आने वाले समय में 65,000 नौकरियां जारी करने जा रही हैं, जिसमें ग्रुप सी (Group C Job) और ग्रुप डी (Group D Jobs) की नौकरियां शामिल हैं।

सिहमा को उपतहसील बनाने को लेकर विवाद

जनसुनवाई के दूसरे दिन मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने महेंद्रगढ़ के ग्राम सिहामा को उपतहसील का दर्जा देने की घोषणा की थी, जिस पर आज विवाद जैसी स्थिति पैदा हो गयी. दरअसल, दोगड़ा अहीर गांव के लोगों का कहना है कि दोगड़ा अहीर गांव सिहमा से बड़ा है, इसलिए इसे भी उपतहसील बनाया जाए. जिसके बाद ग्रामीणों ने डोगडा अहीर को उपतहसील बनाने की मांग को लेकर सुबह से ही प्रदर्शन शुरू कर दिया.

बवानिया में आपका स्वागत है

जनसंपर्क कार्यक्रम में सीएम मनोहर लाल बवनिया गांव पहुंचे, जहां ग्रामीणों ने पगड़ी पहनाकर उनका स्वागत किया. इस दौरान सीएम ने गांव के बच्चों को जन्मदिन की बधाई देकर कार्यक्रम की शुरुआत की. सीएम के साथ सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारीलाल, पूर्व शिक्षा मंत्री रामविलास शर्मा समेत कई दिग्गज नेता मौजूद रहे.

UPSC के लिए छोड़ी 22 लाख की नौकरी, Haryana के गांव गोसाई खेड़ा की बेटी Ankita Puwar ने 28वीं रैंक से पूरा किया अपना सपना

सीएम मनोहर लाल ने सिरसा (Sirsa) जिले में आयोजित जनसंपर्क कार्यक्रम में हाई स्कूलों को सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में क्रमोन्नत करने की घोषणा की थी, जिसे पूरा करने के बाद राज्य भर के 113 हाई स्कूलों को क्रमोन्नत करने की मंजूरी दे दी गई है.

Share this Article
By Kumar Sandeep Editor
Follow:
मेरा नाम संदीप कुमार है. मैं हरियाणा का निवासी हूं. मैंने स्नातक तक की पढ़ाई पूरी कर ली है. वर्तमान में मै SSORajasthan.in पर बतौर लेखक के रूप में कार्य कर रहा हूं. मै सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्कीम, एजुकेशन और लाइफ स्टाइल से जुड़े विभिन्न कंटेंट जितनी जल्द हो सके पाठको तक पहुंचाने की कोशिश करता हूँ.
Leave a comment