News Haryana: हरियाणा में ई टेंडरिंग के मुद्दे पर मचे बवाल और सरपंच प्रतिनिधियों से वार्ता करने के बाद आज सीएम मनोहर लाल ने एक बड़ी घोषणा की. ई-टेंडरिंग में काम की जिम्मेदारी अधिकारी और कोटेशन के आधार पर होने वाले काम की जिम्मेदारी सरपंच की होगी.
ई-टेंडरिंग की सीमा अब 2 लाख की बजाय 5 लाख रुपये होगी यानी अब 5 लाख रुपये तक के काम सरपंच करा सकेंगे.
सरपंचों का मानदेय 2000 रुपये बढ़ाया
सीएम ने कहा कि सरपंचों का मानदेय 3000 से बढ़ाकर 5000 रुपये और पंचों का मानदेय 1000 से बढ़ाकर 1600 रुपये किया गया है, जिसकी समीक्षा 2026 में की जाएगी.सरपंचों और पंचों का मानदेय डीए की तर्ज पर हर 6 महीने में बढ़ेगा.