News Haryana: छह माह बाद नवबंर में अंबाला एयरपोर्ट से वाराणसी, आगरा और श्रीनगर के लिए के लिए हवाई उड़ान भर सकेंगे। 133 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मंजूरी दे दी है। हरियाणा सरकार ने इस प्रस्ताव को रक्षा मंत्रालय के पास भेज दिया है। जून में यहां से अनुमति मिलने के बाद जमीनी स्तर पर इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू हो जाएगा।
घरेलू एयरपोर्ट स्थापित करने के लिए हरियाणा सरकार ने अंबाला में एयरफोर्स स्टेशन के साथ लगती 20 एकड़ जमीन सेना से ली है। सेना ने इस जमीन की कीमत 133 करोड़ रुपये आंकी है। सेना के साथ हुए एमओयू के तहत जब भी सेना को जरूरत होगी तो हरियाणा सरकार इतनी ही कीमत के बदले सेना को जरूरत अनुसार इंफ्रास्ट्रक्चर देगी।
मुख्यमंत्री ने इस पर मुहर लगा दी है। इसके बाद सरकार ने इस प्रस्ताव को केंद्रीय रक्षा मंत्रा की मंजूरी के लिए भेजा है। हवाई उड़ान शुरू कराने को लेकर सरकार एलायंस एयर के साथ पहले ही बातचीत कर चुकी है।
42 यात्रियों के विमान से होगी शुरुआत
जीटी बेल्ट के लोगों को हवाई यात्रा के लिए या तो चंडीगढ़ आना पड़ता है या फिर वे दिल्ली जाते हैं। अंबाला में घरेलू एयरपोर्ट शुरू होने के बाद यहीं से लोगों को सेवा मिल सकेगी। एलायंस एयर के साथ हुए अनुबंध के अनुसार अंबाला से आगरा, बनारस और श्रीनगर के लिए हवाई यात्रा शुरू होगी।
शुरुआत में एटीआर 42 विमान से सफर की शुरुआत होगी। इसके बाद यात्रियों की संख्या को देखते हुए आगामी फैसला लिया जाएगा। सिविल एविएशन के उच्चाधिकारी ने बताया कि प्रोजेक्ट शुरू करने के लिए नवंबर का लक्ष्य तय किया गया है।
जून में निकलेगा टर्मिनल बनाने का टेंडर
एयरपोर्ट टर्मिनल बनाने को लेकर सरकार पहले ही 40 करोड़ रुपये का बजट पास कर चुकी है। सिविल इंजीनियरिंग के कार्य के लिए जून में 16.47 करोड़ रुपये के टेंडर निकलेंगे। इसके बाद संबंधित एजेंसी टर्मिनल बनाने का काम शुरू करेगी। अंबाला कैंट से विधायक और गृह मंत्री अनिल विज इस प्रोजेक्ट को लेकर लगातार फीडबैक ले रहे हैं। विज ने इस प्रोजेक्ट को लेकर केंद्रीय रक्षा मंत्रालय में भी पैरवी की है।