Haryana: सिरसा में सीएम मनोहर लाल का आज जनसंवाद, खैरेकां से करेंगे शुरूआत, किसान संगठन करेंगे विरोध

Anil Biret
2 Min Read

Haryana, Sirsa News: हरियाणा के सीएम मनोहर लाल आज से सिरसा जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रों में जनसंवाद शुरू करेंगे। उनके कार्यक्रम को लेकर किसान संगठनों, सरपंच एसोसिएशन और चार गांवों के लोगों ने रजिस्ट्री न होने पर विरोध करने की घोषणा कर दी। ऐसे में प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए है।

सीएम मनोहर लाल सिरसा को करीब 326 करोड़ रुपये की 52 परियोजनाओं की सौगात देंगे, जिसमें करीब 29 करोड़ रुपये की 14 परियोजनाओं का उद्ïघाटन तथा 297 करोड़ रूपये लागत की 38 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। डीसी पार्थ गुप्ता ने बताया कि कालांवाली विधानसभा क्षेत्र से संबंधित 6 परियोजनाओं का शिलान्यास तथा एक परियोजना का उद्घाटन, डबवाली विधानसभा क्षेत्र से संबंधित 25 परियोजनाओं का शिलान्यास तथा 9 परियोजनाओं का उद्घाटन तथा रानियां विधानसभा क्षेत्र की सात परियोजनाओं का शिलान्यास तथा चार परियोजनाओं का उद्घाटन करेेंगे।

खैरेकां से शुरूआत

सीएम मनोहर लाल पहली बार कालांवाली, डबवाली और रानियां में जनसंवाद करेंगे। इसकी शुरूआत कालांवाली विधानसभा के गांव खैरेका से शुरू होगी। जनसंवाद कार्यक्रम को लेकर पहले कोई शिकायत दर्ज नहीं करवानी पड़ेगी। सीएम पंचायतों से या आम लोगों से मौके पर शिकायत सुनेंगे और वहीं पर ही निपटारा करेंगे। पहले दिन वे कालांवाली, खैरेकां और बडागुढां में शिकायतें सुनेंगे। इस दौरान वे कालांवाली के जगमालवाली डेरा में रात्रि ठहराव करेंगे।

कल डबवाली में जनसंवाद

14 मई को सीएम मनोहर लाल चोरमार, डबवाली और अबबूशहर में समस्याएं सुनेंगे। इस दिन सीएम का रात्रि ठहराव डबवाली में ही होगा।वहीं अगले दिन 15 मई को सीएम मनोहर लाल रानियां विधानसभा के बणी, संतनगर और ओटू में जनसंवाद करेंगे। इसके बाद शाम को वे सिरसा से रवाना हो जाएंगे।

Share this Article
Leave a comment