Haryana Board की वेबसाइट में Error, 10th Certificate में विषयों की जगह आ रहे अजीब से नाम

Kumar Sandeep
Kumar Sandeep  - Editor
1 Min Read

Haryana Board: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट में बड़ी गड़बड़ी सामने आई है। वेबसाइट से दसवीं पास कर चुके विद्यार्थियों की अटपटी मार्कशीट डाउनलोड हो रही हैं। ऑनलाइन मार्कशीट में विषयों की जगह अटपटे नाम लिखे हैं।

इससे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के हैक होने का अंदेशा बना है। मामले की भनक बोर्ड मुख्यालय के अधिकारियों को भी लगी है। हालांकि बोर्ड ने अधिकारिक तौर पर वेबसाइट हैक होने के संबंध में कोई पुष्टि नहीं की।

Haryana Group D Vacancy के लिए शुरू हुए रजिस्ट्रेशन, 22000 पदों पर होगी भर्ती

Haryana Group D Vacancy के लिए शुरू हुए रजिस्ट्रेशन, 22000 पदों पर होगी भर्ती

दसवीं की कक्षा में पढ़ने वाले सोनू, सुनील ने बताया कि प्राप्तांक के विवरण में दर्शाये गए विषयों की जगह अटपटे नाम लिखे हुए हैं। प्राप्त अंकों और उसके नीचे परिणाम में भी गलत आंकड़े दर्शाए गए हैं।

डॉ. वीपी यादव ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है। बोर्ड परीक्षाओं में उत्तीर्ण होने वाले सभी विद्यार्थियों के मूल प्रमाण पत्र संबंधित विद्यालयों में भेजे जा रहे हैं। स्कूल से ही विद्यार्थी को अंक तालिका प्राप्त होंगी।

Share this Article
By Kumar Sandeep Editor
Follow:
मेरा नाम संदीप कुमार है. मैं हरियाणा का निवासी हूं. मैंने स्नातक तक की पढ़ाई पूरी कर ली है. वर्तमान में मै SSORajasthan.in पर बतौर लेखक के रूप में कार्य कर रहा हूं. मै सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्कीम, एजुकेशन और लाइफ स्टाइल से जुड़े विभिन्न कंटेंट जितनी जल्द हो सके पाठको तक पहुंचाने की कोशिश करता हूँ.
Leave a comment