खुशखबरी, Haryana में लोगों को मिलेगी Free Gas, ये है खट्टर सरकार की New Scheme

Kumar Sandeep
Kumar Sandeep  - Editor
4 Min Read

SSO Rajasthan,  Free Gas In Haryana: मनोहर सरकार प्रदेश की जनता (Kitchen gas) को राहत देने के लिए मनोहर सौगात देने की योजना बना रही है। सरकार की इस नई योजना के तहत प्रदेश के सभी 22 जिलों के एक गांव में सामुदायिक बायो गैस प्लांट (Bio Gas Plant) स्थापित किए जाएंगे।

यानि हरियाणा (Haryana) हर जिले में एक सामुदायिक बायो गैस प्लांट स्थापित होगा, जिससे गांव के लोगों को फ्री में गैस (Free Gas) उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए लोगों को पशुओं का गोबर और गीला कचरा मुहैया कराना होगा। योजना (Yojana) के तहत निर्धारित मात्रा से अधिक गोबर उपलब्ध कराने वाले पशु पालकों को प्रशासन की ओर से राशि भी प्रदान की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि प्रदेश के 22 जिलों में सामुदायिक बायो गैस प्लांट (Bio Gas Plant) बनाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। करनाल (Karnal) में पहला सामुदायिक बायो गैस प्लांट स्थापित करने की योजना है, जिसके अगले तीन महीने में तैयार होने का दावा भी किया जा रहा है।

गौरतलब है कि आज शहर से लेकर देहात तक गैस पर खाना बनाया जा रहा है, जिसकी वजह से लकड़ी और अन्य र्इंधन से खाना बनाने की परंपरा लगभग खत्म हो चुकी है। आज एलपीजी गैस सिलेंडर (LPG Gas Cylinder) का दाम 1150 रुपये है। गैस की बढ़ती कीमतों ने मध्यम वर्गीय परिवार का बजट बिगाड़ दिया है। Kitchen gas

उनके बजट को दुरुस्त करने के लिए सरकार ये नई योजना (New Scheme) लेकर आई है। इस योजना के प्रथम चरण में प्रदेश के हर जिले के एक गांव में सामुदायिक बायो गैस प्लांट स्थापित किए जाएंगे। प्लांट के लिए गांव से ही गोबर और गीला कचरा एकत्रित किया जाएगा, जिससे प्लांट में गैस का उत्पादन होगा।

करनाल के असंध ब्लाक के हसनपुर गांव में ये बायो गैस प्लांट बनाया जा रहा है। इस पर करीब 92 लाख रुपये की लागत आएगी। योजना के अनुसार पहले चरण में हसनपुर में बायो गैस प्लांट बनाया जा रहा है। इससे गांव के 120 घरों में गैस की सप्लाई की जाएगी।

SSO Rajasthan, HSSC Group D recruitment 2023

गोबर और गीले कचरे की मात्रा बढ़ने पर पूरे गांव को गैस सप्लाई की योजना है। हसनपुर में बनने वाले बायो गैस प्लांट में 400 क्यूबिक फिट गैस का उत्पादन किया जाएगा, जिससे एक समय में सौ घरों में चूल्हा जलाया जा सकता है। बायो गैस प्लांट के लिए उपभोग से अधिक गोबर उपलब्ध कराने वाले किसान और पशुपालकों को प्रशासन की ओर से राशि की अदायगी की जाएगी।

Haryana में जिन किसानों को नहीं मिला मुआवजा उनके लिए दौबार खुलेगा e kshatipurti portal

जबकि गोबर उपलब्ध न कराने और गैस का उपभोग करने वाले उपभोक्ताओं से प्रशासन निर्धारित राशि लेगा। सरकार को उम्मीद है कि इस योजना से बेसहारा पशुओं को सहारा मिल सकेगा। Kitchen gas

हसनपुर में बनाए जा रहे सामुदायिक बायो गैस प्लांट में फिल्टर लगाया गया है। अभी तक बायो गैस प्लांट से खाना पकाने के दौरान बर्तन काले होने और बदबू आने की शिकायत आती थी, लेकिन सामुदायिक बायो गैस प्लांट में विशेष फिल्टर लगाया जाएगा, जिससे न तो बर्तन काले होंगे और न ही गैस से बदबू आएगी।

योजना के संबंध में पंचायती राज विभाग के एक्सइएन परविंद्र सैनी ने बताया कि सरकार ने प्रदेश के सभी जिलों में 6 माह में सामुदायिक बायो गैस प्लांट बनाने का फैसला किया है। करनाल के घरौंडा स्थित हसनपुर गांव में सामुदायिक बायो गैस प्लांट का निर्माण किया जा रहा है, जो अगले तीन महीने में बनकर तैयार हो जाएगा।

Share this Article
By Kumar Sandeep Editor
Follow:
मेरा नाम संदीप कुमार है. मैं हरियाणा का निवासी हूं. मैंने स्नातक तक की पढ़ाई पूरी कर ली है. वर्तमान में मै SSORajasthan.in पर बतौर लेखक के रूप में कार्य कर रहा हूं. मै सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्कीम, एजुकेशन और लाइफ स्टाइल से जुड़े विभिन्न कंटेंट जितनी जल्द हो सके पाठको तक पहुंचाने की कोशिश करता हूँ.
Leave a comment