FC College For Women Hisar ने टीचिंग और नॉन टीचिंग के पदों पर निकाली बंपर भर्ती, ऑफलाइन भरना होगा फार्म

Kumar Sandeep
Kumar Sandeep  - Editor
3 Min Read

SSO Rajasthan, FC College For Women Hisar vacancy: हरियाणा में 10वीं से डिग्री पास जो नौकरी की तलास कर रहे है के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। दरअसल फ़तेह चंद महिला कॉलेज हिसार (FC College For Women – Hisar) की तरफ से विभिन्न टीचिंग व नॉन टीचिंग पदों (Teaching And Non Teaching Post) पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं।

आपको बता दें कि यह भर्तियां कॉन्ट्रैक्ट आधार (Contract Base) पर की जाएगी इसीलिए जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए इच्छुक हैं वह Apply कर सकते है।

आवेदक को बतादें कि यदि आप भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो डाक के माध्यम से अपना आवेदन भेज सकते है। पुरुष तथा महिला दोनों वर्गों के आवेदक इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

Age Limit

उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष रहेगी जबकि अधिकतम आयु सीमा 42 वर्ष होनी चाहिए।

Registration Fee

टीचिंग Posts के लिए सभी आवेदकों को 300 रूपये आवेदन शुल्क के रूप में देने होंगे जबकि Non-Teaching पदों के लिए किसी भी वर्ग के उम्मीदवार को कोई भी आवेदन शुल्क नहीं देना है

Palwal Court Driver Vacancy

Post Details

कुल 149 पदों पर भर्ती की जाएगी.

टीचिंग : 109
इलेक्ट्रीशियन सह जनरेटर ऑपरेटर : 02
लाइब्रेरी अटेंडेंट : 03
स्वीपर : 05
माली : 04
चौकीदार : 04
चपरासी : 01
लाइब्रेरी रिस्टोरर : 01
लैब अटेंडेंट : 10
तबला वादक : 01
कंप्यूटर हार्डवेयर तकनीशियन : 01
क्लर्क: ०८

Education Qualification For FC College For Women Hisar Recruitment

इन पदों पर आवेदन भेजनें वाले आवेदक किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित क्षेत्र में ग्रेजुएट होने चाहिए उम्मीदवार के पास दसवीं कक्षा में हिंदी या संस्कृत विषय के रूप में होने चाहिए।

SSB ने 12वीं पास के लिए Constable के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन किया जारी, 0543 पदों पर होगी भर्ती

How To Apply for

  • सबसे पहले दिए गए लिंक को खोलें और सारी जानकारी प्राप्त करें।
  • आधिकारिक नोटिस से आपकी योग्यता की जाँच कर ले।
  • लिंक द्वारा अपना अप्लीकेशन फार्म डाउनलोड करें।
  • एप्लीकेशन पर में सारी जानकारी भरे तथा आवश्यक दस्तावेज एप्लीकेशन फॉर्म के साथ लगाए।
  • सभी दस्तावेज की प्रति तथा आवेदन फॉर्म दिए गए पते FC College for women, Hisar-125011“. पर डाक से पहुंचा दें ।

Share this Article
By Kumar Sandeep Editor
Follow:
मेरा नाम संदीप कुमार है. मैं हरियाणा का निवासी हूं. मैंने स्नातक तक की पढ़ाई पूरी कर ली है. वर्तमान में मै SSORajasthan.in पर बतौर लेखक के रूप में कार्य कर रहा हूं. मै सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्कीम, एजुकेशन और लाइफ स्टाइल से जुड़े विभिन्न कंटेंट जितनी जल्द हो सके पाठको तक पहुंचाने की कोशिश करता हूँ.
Leave a comment