SSO Rajasthan, Compensation In Haryana: उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला (Deputy CM Dushyant Chautala) ने कहा कि सरकार ने फैसला किया है कि दो-तीन दिन में किसानों के लिए ई- क्षतिपूर्ति पोर्टल (e kshatipurti portal) फिर खोला जाए। इसके बाद दोबारा वेरिफिकेशन (Again Verification) करवाकर उचित मुआवजा (compensation) दिया जाएगा। अगर अब भी किसी किसान को यह लगता है कि उनका वेरिफिकेशन सही नहीं हुआ तो वह ई- क्षतिपूर्ति पोर्टल पर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकता है।
इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि हरियाणा (Haryana) में 67 हजार किसानों के खाते में एक क्लिक पर 181 करोड़ रुपये की राशि भेजी गई है। यह राशि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में शामिल किसानों से अलग है। बीमित किसानों को कंपनी की ओर से मुआवजा दिलाया जाएगा। नसीबपुर में आयोजित कार्यक्रम के बाद उन्होंने पत्रकारों से यह बात कही।
उपमुख्यंत्री ने कहा कि जिला महेंद्रगढ़ में सरसों की फसल में अधिक नुकसान होने के कारण सबसे अधिक मुआवजा दिया गया है। अकेले महेंद्रगढ़ को 68.86 करोड़ रुपये दिए गए हैं। पहले मुआवजे के नाम पर किसानों से मजाक होता था। पहले की सरकारों में किसानों को दो-दो रुपये के मुआवजे दिए जाते थे। इस सरकार ने फैसला किया है कि अगर
गांव में Dairy Farm के लिए सरकार दे रही है 9 लाख रुपये और 33% Subsidy
युवाओं के हित में एविएशन बॉन्ड पॉलिसी लाई जाएगी बाछी हवाई पट्टी फ्लाइंग स्कूल में प्रदेश के युवाओं को अधिक मौका देने के लिए प्रदेश सरकार एविएशन बॉन्ड पॉलिसी लाने जा रही है। मेडिकल बोर्ड पॉलिसी की तर्ज पर प्रदेश में एविएशन बॉन्ड पॉलिसी लाई जाएगी।
इसमें प्रशिक्षण के इच्छुक युवाओं को बैंकों से सीधे लोन दिया जाएगा। बाछौद हवाई पट्टी के विस्तारीकरण के संबंध में उन्होंने कहा कि इसके लिए किसानों से ही भूमि पोर्टल पर अपनी भूमि देने के लिए आग्रह किया गया है। भूमि मिलते ही विस्तारीकरण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
किसी एकड़ में 100 साझीदार है तो भी कम से कम एक किसान को 500 रुपये का मुआवजा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में ढांचागत मूल सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं। इस साल के अंत तक नारनौल के नजदीक बन रहे मल्टीपर्पज लॉजिस्टिक हब का कार्य भी पूरा करने का लक्ष्य है। यहां स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे।