Haryana School: हरियाणा में लू के प्रकोप से तापमान 45 डिग्री पर कर चुका हैं, ऐसे में शिक्षा विभाग ने भी गर्मी को लेकर अलर्ट जारी कर दिया हैं। विभाग ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियो और जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियो को निर्देश जारी किए हैं। विभाग ने निर्देश सीए हैं कि स्कूल में बच्चों को धूप में नहीं बैठाया जाए। कोई भी कार्यक्रम खुले में धूप में नहीं किया जाएगा।
पानी के लिए बजेगी हर घंटे घंटी
विद्यार्थियों के लिए साफ पानी की व्यवस्था की जाएगी। साथ ही हर एक घंटे में बच्चों के लिए पानी पीने के लिए घंटी बजाई जाएगी ताकि बच्चे पानी पीने आ सके। स्कूलों में रेड क्रॉस फण्ड से बच्चों के लिए ओआरएस के पैकेट उपलब्ध करवाये जाएंगे।
10वीं पास के लिए 12800 से अधिक पदों पर नौकरी, 29830 रुपये होगी सैलरी
2023 GDS Post:10वीं पास के लिए 12800 से अधिक पदों पर नौकरी, 29830 रुपये होगी सैलरी
विद्यार्थियों को गर्मी से बचाव के उपाय बताये जाएंगे। इसके लिए स्कूल मुखिया आयुष विभाग से मदद लें सकेगा। किसी भी आपात स्थिति के लिए स्कूल नजदीकी अस्पताल के संपर्क में रहेगा और प्राथमिक उपचार की जानकारी भी ली जाएगी।
खिड़कियों को ढककर रखना होगा
विभाग ने स्कूल की सभी खिड़कियों को एलम्युनियम पन्नी, गट्टे से ढककर रखे के निर्देश दिए हैं। जिन दरवाजो से गर्मी आती हैं, उन्हें पर्दों से ढकने के आदेश दिए हैं।