Divya Tanwar: महज 24 साल की उम्र में 2 बार क्रेक की UPSC, पहले IPS अब बनेगी IAS

Kumar Sandeep
Kumar Sandeep  - Editor
4 Min Read

SSO Rajasthan, Success Story of Divya Tanwar: यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा (UPSC Exam) देश की सबसे कठिन परीक्षा है. इसे क्रैक करने में कई उम्मीदवारों को सालों लग जाते हैं. ऐसे में अगर कहें कि 24 साल की उम्र में एक कैंडिडेट UPSC CSE परीक्षा दो बार क्रैक करके टॉपर (UPSC Topper) बनी है तो इसपर यकीन करना मुश्किल है. ऐसा ही कमाल कर दिखाया है हरियाणा की IPS Officer दिव्या तंवर ने.

SSO Rajasthan, Success Story of Divya Tanwar

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2022 (UPSC Result 2022) के परिणाम में उन्हें 105वीं रैंक मिली है। यह उनका दूसरा प्रयास था। यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2021 उनका प्रयास था। पिछली बार उनकी 438वीं रैंक थी और उन्हें आईपीएस सर्विसेज (IPS Service) मिली थी। उन्हें मणिपुर (Manipur) कैडर अलॉट हुआ था। लेकिन उन्होंने बेहतर रैंक लाकर आईएएस पाने के लिए तैयारी जारी रखी

SSO Rajasthan, Success Story of Divya Tanwar

Instagram of Divya Tanwar

आईपीएस दिव्या तंवर (IPS Divya Tanwar) हरियाणा के महेंद्रगढ़ (Mahendragarh District) की रहने वाली हैं. सरकारी स्कूलों (Govt School) से पढ़ाई शुरू करने के बाद उनका चयन नवोदय विद्यालय महेंद्रगढ़ (Navodaya Vidyalaya Mahendragarh) के लिए हो गया. दिव्या ने साइंस स्ट्रीम में अपना ग्रेजुएशन पूरा किया है.

SSO Rajasthan, Success Story of Divya Tanwar

दिव्या के घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी. 2011 में पिता की मौत के बाद परिवार को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. दिव्या बचपन से ही पढ़ाई में होशियार थीं. उनकी मां बबिता तंवर (Divya Tanwar Mother Babita Tanwar) ने उनका पढ़ाई में काफी साथ दिया.

SSO Rajasthan, Success Story of Divya Tanwar

ग्रेजुएशन (Gradution) के बाद ही उन्होंने यूपीएससी (UPSC) की तैयारी शुरू कर दी थी. दिव्या ने 1.5 साल की तैयारी के साथ अपना पहला यूपीएससी प्रयास दिया. मॉक यूपीएससी इंटरव्यू (UPSC Interview) के उनके वीडियो अक्सर सोशल मीडिया (Social Media) पर देखे जाते हैं और लाखों व्यूज होते हैं.

SSO Rajasthan, Success Story of Divya Tanwar

दिव्या ने कोई कोचिंग (Coaching) नहीं ली और अपने पहले ही प्रयास में यूपीएससी की प्रीलिम्स परीक्षा (upsc prelims exam) पास कर ली. हालांकि, बाद में उन्होंने अपनी यूपीएससी मुख्य परीक्षा (UPSC Main Exam) की तैयारी के लिए टेस्ट सीरीज सहित विभिन्न ऑनलाइन (Online) स्रोतों से मदद ली.

Seekho Kamao Yojana के तहत Free में ट्रेनिंग के साथ मिलेगें 10000 रुपये, Online करें Apply

SSO Rajasthan, Success Story of Divya Tanwar

प्रीलिम्स क्लियर करने के बाद वह यूपीएससी कोचिंग मेंटरशिप प्रोग्राम (UPSC Coaching Mentorship Program) में भी शामिल हुईं. दिव्या तंवर अब एक IAS अधिकारी (IAS Officer) बनने के लिए पूरी तरह तैयार हैं, क्योंकि उन्होंने AIR 105 के साथ UPSC परीक्षा 2022 को क्रैक किया है. वर्तमान में, वह 2021 बैच की IPS अधिकारी हैं. यह उनका दूसरा प्रयास था. अपने शुरुआती प्रयास में, उन्होंने ऑल इंडिया रैंक (AIR) 438 के साथ परीक्षा पास की और एक IPS अधिकारी बन गईं.

Disclaimer: SSO Rajasthan पर आपको सरकारी नौकरी व सरकारी योजनाओं समेत खेती बाड़ी की सही व स्टीक जानकारी देने की कोशिस करते है। कुछ जानकारियां सोशल मीडिया पर वायरल खबरों के आधार पर दी जाती है जिसकी SSO Rajasthan पुष्टि नहीं करता।

Share this Article
By Kumar Sandeep Editor
Follow:
मेरा नाम संदीप कुमार है. मैं हरियाणा का निवासी हूं. मैंने स्नातक तक की पढ़ाई पूरी कर ली है. वर्तमान में मै SSORajasthan.in पर बतौर लेखक के रूप में कार्य कर रहा हूं. मै सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्कीम, एजुकेशन और लाइफ स्टाइल से जुड़े विभिन्न कंटेंट जितनी जल्द हो सके पाठको तक पहुंचाने की कोशिश करता हूँ.
Leave a comment