डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने दिया बड़ा बयान, अब नहीं रहेगा बीजेपी के साथ गठबंधन

Jiya Verma
Jiya Verma  - Editor
3 Min Read

गठबंधन:- दुष्यंत चौटालाने बड़ा बयान देते हुए कहा कि अभी स्थिति आल इज वेल है जब नॉट वेल होगी आपको भी पता चल जाएगा। यह गठबंधन ही प्रदेश को स्थाई सरकार दे पाया है। सूरजमुखी एमएसपी रेट पर कांग्रेस और आप को लिया आडे हाथ कहा कांग्रेस राजस्थान और कर्नाटका मे सूरजमुखी का रेट बताएं वही आम आदमी पार्टी बताएं पंजाब में किसानों को क्या भाव सूरजमुखी का मिल रहा है।

डिप्टी सीएम ने कहा कि बुढ़ापा पेंशन पर बोले कहा कि आज हुड्डा कह रहे हैं कि मैं 6000बुढ़ापा पेंशन कर दूंगा 10साल में सिर्फ बुढ़ापा पेंशन ₹700हुड्डा सरकार ने बढाई और हमने तो साढे 3साल मे 750रुपये हमारी सरकार ने बढ़ाने का काम किया।आज गठबधनं सरकार के राज मे 34हजार करोड रुपए का इन्वेस्टमेंट बड़ी कंपनियों का हरियाणा की धरती पर आना भूपेंद्र हुड्डा ने तो लठ्ठ मार मार के कंपनियों को हरियाणा से भगाने का काम किया

दुष्यंत चौटाला ने रणदीप सुरजेवाला पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस के 10साल के कार्यकाल में यदि सबसे ज्यादा कुर्सी पर कोई चिपका था तो वह रणदीप सिंह सुरजेवाला था। नरवाना से जजपा विधायक रामनिवास सुरजा खेड़ा पार्टी कार्यक्रमों से नदारद होने पर बोले दुष्यंत चौटाला, नोटिस पार्टी विरोधी गतिविधियों का पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सरदार निशान सिंह द्वारा जारी किया है यदि जवाब नहीं आया तो फाइनल नोटिस देकर पार्टी निर्णय लेने का काम करेगी।

पोर्टल पर उठाए गए सवाल पर कहा कि सरकार के पास बहुत सारे पोर्टल है। मैं मानता हूं पोर्टल अच्छा भी है और गंदा भी है इसका इस्तेमाल कैसे होता है वह उसपर पर निर्भर करता है, सड़कों के मुद्दे पर बोले मैं पीडब्लूडी की सड़कों का ब्यौरा दे सकता हूं जितना हमने सड़कों को लेकर काम किया हरियाणा के इतिहास में किसी ने नहीं किया। बिना पक्षपात के हमने हर विधानसभा में बेहतरीन करने का काम किया ग्रांट जारी किए काम शुरू करवाएं।

पल पल की खबरों को जाने के लिए sso rajasthan पर बने रहें

देश विदेश की खबरों को जानने की लिए THE GROUND NETWORK 

Share this Article
By Jiya Verma Editor
Follow:
मेरा नाम जिया है. मैं हरियाणा की निवासी हूं. मैंने स्नातक तक की पढ़ाई पूरी कर ली है. वर्तमान में मै SSORajasthan.in पर बतौर लेखक के रूप में कार्य कर रही हूं. मै सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्कीम, एजुकेशन और लाइफ स्टाइल से जुड़े विभिन्न कंटेंट जितनी जल्द हो सके पाठको तक पहुंचाने की कोशिश करता हूँ. jiya@ssorajasthan.com
Leave a comment