Cow Subsidy: Haryana सरकार गाय खरीदने के लिए दे रही है 25000 रुपये, जानिए कैसे भरें फार्म

Anil Biret
2 Min Read

Cow Subsidy Scheme: राज्य सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेचुरल फार्मिंग (Natural Farming) वाली मुहिम को सफल बनाने में जुट गई है. ताकि जहरीले केमिकल वाली खेती कम हो। ऐसा करने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य बन गया है।

हरियाणा के सीएम मनोहरलाल ने कहा कि प्राकृतिक खेती का मूल उद्देश्य खान-पान को बदलना है, इसके लिए हमें खाद्यान्न ही औषधि है की धारणा को अपनाना होगा

मनोहरलाल ने कहा कि प्रदेश के 50 हजार एकड़ भूमि में प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने का लक्ष्य रखा गया है. लोगों को इसके प्रति जागरूक करने के लिए हर ब्लॉक में एक ‘प्रदर्शनी खेत’ में प्राकृतिक खेती की करवाई जाएगी.

50 फीसदी सब्सिडी देसी गाय के लिए

करनाल के डॉ० मंगलसैन ऑडिटोरियम में प्राकृतिक खेती पर आयोजित राज्यस्तरीय समीक्षा बैठक में इस बात का एलान किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि पोर्टल पर रजिस्टर्ड 2 से 5 एकड़ भूमि वाले किसानों, जो स्वेच्छा से प्राकृतिक खेती अपनाएंगे

किसान समझने लगे हैं अब प्राकृतिक खेती को

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्राकृतिक खेती को अपनाने के लिए केंद्र से जो बजट मिलेगा, उससे ज्यादा हरियाणा सरकार भी देगी. उन्हें खुशी है कि किसान अब प्राकृतिक खेती को समझने लगे हैं.

मुख्यमंत्री ने कहा कि एक समय था जब 1960 के दशक में देश में खाद्यान्नों की कमी हो गई थी, इसके लिए हरित क्रांति का आह्वान किया गया, जिसके चलते अंधाधुंध रासायनिक खादों का उपयोग हुआ और देश में अनाज के उत्पादन (Foodgrain production) की कमी नहीं रही.

बता दें कि प्राकृतिक खेती के लिए खाद यानी जीवामृत देसी गाय के गोबर और गोमूत्र से ही बनता है. इसलिए अब हरियाणा सरकार नई पहल करते हुए देसी गाय की खरीद पर सब्सिडी देने का काम करने जा रही है.

Whatsapp Join

मुख्यमंत्री ने कहा कि कृषि विभाग की आत्मा योजना सही मायने में रासायनिक खादों (Chemical Fertilizers) के अंधाधुंध उपयोगों से हमारे खेतों में पैदा हो रहे जहरीले खाद्यान्नों को ठीक करने के लिए एक आवाज है.

Share this Article
Leave a comment