Children Book Bank: कल्याण परिषद की ओर से अच्छी पहल की गई है। मॉडल टाउन स्थित बाल भवन में चिल्ड्रन बुक बैंक खोला गया है। बुक बैंक का आगामी सप्ताह में जिला उपायुक्त एवं बाल कल्याण परिषद अध्यक्ष मोहम्मद इमरान रजा की ओर से विधिवत शुभारंभ किया जाएगा।
बुक बैंक की खास बात रहेगी कि इसमें सरकारी स्कूलों के कक्षा 6 से 12वीं और निजी स्कूलों के 10वीं से 12वीं कक्षा के बच्चों को उनकी आर्थिक, सामाजिक स्थिति के अनुसार पाठ्यपुस्तकें, स्कूल बैग और स्कूल ड्रेस भी नि:शुल्क उपलब्ध होगी।
जिला बाल कल्याण अधिकारी वीरेंद्र यादव ने बताया कि यह पाठ्यपुस्तकें स्कूल के हेड की सिफारिश पर उपलब्ध होगी। साथ ही सत्यापित परिवार पहचान पत्र आय के आधार पर ही स्कूल के हेड की सिफारिश पर ही यह सुविधा दी जाएगी।
इसमें यह भी रहेगा कि लाभार्थी बच्चा शैक्षणिक सत्र समाप्त होने पर पुस्तकों को वापिस बैंक में जमा कराकर अगले सत्र की पुस्तकें प्राप्त कर सकेंगे। उन्होंने किताब व स्कूल ड्रेस के लिए संबंधित हेड से सत्यापित कराकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।