हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की होने वाली लिखित परीक्षा में हुआ बदलाव परीक्षा एक और दो जुलाई 2023 को होगी., अधिक जानकारी पाये

Jiya Verma
Jiya Verma  - Editor
1 Min Read

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने विभिन्न श्रेणियों और समूहों के लिए लिखित परीक्षा (OMR आधारित) की तिथियों को फिर से बदल दिया है. परीक्षा के लिए पंजीकृत उम्मीदवार hssc.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट पर नवीनतम तिथियों को देख सकते हैं.

24 और 25 जून को हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की पहली परीक्षा होने वाली थी. HSSC की आधिकारिक वेबसाइट पर अब जारी आधिकारिक सूचना के अनुसार, परीक्षा एक और दो जुलाई 2023 को होगी.

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने विभिन्न समूहों के लिए परीक्षा तिथियों को भी किया अपडेट

ह्स्सक्

बता दे कि परीक्षा दो बार में होगी. पहली शिफ्ट 10 बजे सुबह से दोपहर 12:15 बजे तक चलेगी. दूसरी शिफ्ट दोपहर 3:15 बजे से शाम 5 बजे तक होगी. एचएसएससी 2023 की परीक्षा तिथियों में बदलाव की जानकारी भी डीपीआर, हरियाणा जिला जनसंपर्क अधिकारी ने अपने ट्विटर हैंडल पर दी है.

28 जून से डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्ड

साथ ही नोटिस में कहा गया है कि ग्रुप नंबर 49 की लिखित परीक्षा स्थगित कर दी गई है और नई तारीखें बाद में घोषित की जाएंगी. इस वर्ष की परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार 28 जून से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.

Notification

Share this Article
By Jiya Verma Editor
Follow:
मेरा नाम जिया है. मैं हरियाणा की निवासी हूं. मैंने स्नातक तक की पढ़ाई पूरी कर ली है. वर्तमान में मै SSORajasthan.in पर बतौर लेखक के रूप में कार्य कर रही हूं. मै सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्कीम, एजुकेशन और लाइफ स्टाइल से जुड़े विभिन्न कंटेंट जितनी जल्द हो सके पाठको तक पहुंचाने की कोशिश करता हूँ. jiya@ssorajasthan.com
Leave a comment