Chandigarh Police Constable के पदों पर बंपर भर्ती, महिला व पुरुष दोनों कर सकते है आवेदन

Kumar Sandeep
Kumar Sandeep  - Editor
3 Min Read

Chandigarh Police Constable Recruitment 2023: चंडीगढ़ पुलिस में कांस्टेबल के पदों पर बंपर भर्ती निकाली गई है। कुल 700 वैकेंसी निकली हैं जिसमें से 393 पद पुरुषों के लिए हैं और 223 पद महिलाओं के लिए। 84 पद एक्ससर्विसमैन के लिए हैं। 700 में से 324 पद अनारक्षित हैं। 185 ओबीसी, 130 एससी और 61 ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आरक्षित हैं। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवदेन की प्रक्रिया 27 मई 2023 से शुरू होगी। एप्लाई करने की लास्ट डेट 17 जून 2023 निर्धारित की गई है। चंडीगढ़ पुलिस कांस्टेबल भर्ती लिखित परीक्षा का आयोजन 23 जुलाई 2023 को होगा। उम्मीदवारों को chandigarhpolice.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

पद, आरक्षण ब्योरा

– पुरुषों के लिए 393 पद हैं जिसमें 178 अनारक्षित हैं। 104 ओबीसी, 72 एससी, 39 ईडब्ल्यूएस के लिए आरक्षित हैं।
– महिलाओं के लिए 223 पद है जिसमें 101 अनारक्षित हैं। 60 ओबीसी, 40 एससी, 22 ईडब्ल्यूएस के लिए आरक्षित हैं।
– एक्ससर्विसमैन के लिए 84 पद हैं जिसमें 45 पद अनारक्षित हैं। 21 पद ओबीसी, 21 एससी के लिए आरक्षित हैं।

What is The Qualification for Chandigarh Police Constable Recruitment 2023-

12वीं पास। एवं LMV ड्राइविंग लाइसेंस होना जरूरी।

What is The Age Limit for Chandigarh Police Constable Recruitment 2023

18 से 25 वर्ष। अधिकतम आयु सीमा में ओबीसी को तीन वर्ष और एससी को पांच वर्ष की छूट मिलेगी।

पुरुषों की लंबाई कम से कम 170 सेमी हो। छाती 84-88 सेमी।
महिलाओं की लंबाई कम से कम 157.5 सेमी हो।

फिजिकल टेस्ट (18 से 30 वर्ष तक के अभ्यर्थियों के लिए)
पुरुषों के लिए – 6 मिनट 15 सेकेंड में 1600 मीटर की दौड़, 3.95 मीटर की लंबी कूद, 1.4 मीटर की ऊंची कूद
महिलाओं के लिए – 4 मिनट 15 सेकेंड में 800 मीटर की दौड़, 2.74 मीटर की लंबी कूद, 0.90 मीटर की ऊंची कूद

वेतनमान – सेंट्रल पे लेवल – 4 , 7वें वेतनमान के अनुसार।

लिखित परीक्षा पैटर्न – जनरल नॉलेज/ करेंट अफेयर्स, रीजनिंग, न्यूमेरिकल एबिलिटी, लेंग्वेज स्किल्स। पेपर 100 नंबर का होगा। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 मार्क्स कटेंगे।

चयन – लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट। लिखित परीक्षा पास होने वालों को फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा।

मिनिमम इतने नंबर लाने ही होंगे
जनरल – 40 फीसदी
एससी – 35 फीसदी
ओबीसी – 40 फीसदी
एक्स सर्विसमैन – 30 फीसदी

– जिन पुरुषों की लंबाई 183 सेमी से अधिक और जिन महिलाओं की लंबाई 165 सेमी से अधिक होगी उन्हें 2-2 बोनस मार्क्स मिलेंगे।

What is The Registration Fee for Chandigarh Police Constable Recruitment 2023

जनरल व ओबीसी- 1000 रुपये
ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, एससी- 800 रुपये

Share this Article
By Kumar Sandeep Editor
Follow:
मेरा नाम संदीप कुमार है. मैं हरियाणा का निवासी हूं. मैंने स्नातक तक की पढ़ाई पूरी कर ली है. वर्तमान में मै SSORajasthan.in पर बतौर लेखक के रूप में कार्य कर रहा हूं. मै सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्कीम, एजुकेशन और लाइफ स्टाइल से जुड़े विभिन्न कंटेंट जितनी जल्द हो सके पाठको तक पहुंचाने की कोशिश करता हूँ.
Leave a comment