2023 NCERT Non-Academic के पदों पर बंपर भर्ती, 5 मई है आवेदन की लास्ट डेट

Kumar Sandeep
Kumar Sandeep  - Editor
2 Min Read

2023 NCERT Non-Academic Recruitment: एनसीईआरटी ने बंपर पद पर भर्ती निकाली है. वे कैंडिडेट्स जो इन पद पर आवेदन करने की योग्यता और इच्छा रखते हों, वे एप्लीकेशन लिंक एक्टिव होने के बाद अप्लाई कर सकते हैं. अभी केवल इन भर्तियों की जानकारी दी गई है आवेदन शुरू नहीं हुए हैं.

आवेदन शुरू होंगे आज से चार दिन बाद यानी 29 अप्रैल 2023 से और इन पद पर अप्लाई करने की लास्ट डेट है 05 मई 2023. फॉर्म केवल ऑनलाइन भरा जा सकता है, किसी और माध्यम से किया गया आवेदन स्वीकार नहीं होगा.

2023 NCERT Non-Academic के लिए इस वेबसाइट से करें अप्लाई

एनसीईआरटी के इन नॉन-एकेडमिक पद पर केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. आवेदन करने और इन पद के बारे में डिटेल में जानकारी हासिल करने के लिए राष्ट्रीय शिक्षा अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – ncert.nic.in. यहां से आप विस्तार में जानकारी भी पा सकते हैं और आवेदन भी कर सकते हैं.

2023 NCERT Non-Academic में इतने पद पर होगी भर्ती

इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 347 पद पर भर्ती होगी. इन वैकेंसी के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट आवेदन शुरू होने से 21 दिन बाद की है. इसके मुताबिक 5 मई 2023 अप्लाई करने की लास्ट डेट है. ये भी जान लें कि इन पद पर सेलेक्शन ओपेन कांपटीटिव एग्जामिनेशन के माध्यम से होगा.

यहां होगी नियुक्ति

कैंडिडेट्स की नियुक्ति एनसीईआरटी हेडक्वार्टर्स, नई दिल्ली के एनआईई (NIE) और सीआईईटी (CIET) में, भोपाल के PSSCIVE में होगी. इसके अलावा अजमेर, भोपाल, भुवनेश्वर, मैसूर और शिलांग के RIE में होगी. इसके साथ ही अहमदाबाद, बंगलुरू, गुवाहटी और कोलकाता के पब्लिकेशन डिवीजन में भी सेलेक्टेड कैंडिडेट्स की नियुक्ति की जाएगी.

Share this Article
By Kumar Sandeep Editor
Follow:
मेरा नाम संदीप कुमार है. मैं हरियाणा का निवासी हूं. मैंने स्नातक तक की पढ़ाई पूरी कर ली है. वर्तमान में मै SSORajasthan.in पर बतौर लेखक के रूप में कार्य कर रहा हूं. मै सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्कीम, एजुकेशन और लाइफ स्टाइल से जुड़े विभिन्न कंटेंट जितनी जल्द हो सके पाठको तक पहुंचाने की कोशिश करता हूँ.
Leave a comment