HSSC परीक्षा में बड़ा फ़ेसला, ये उम्मीदवार दे सकते परीक्षा

Jiya Verma
Jiya Verma  - Editor
2 Min Read

HSSC परीक्षा:- में ग्रुप सी के 32000 पदों को भरा जाना है। भरने के लिए विभाग ग्रुपों के अनुसार परीक्षा कर रहा है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग पहले चरण में 12 समूहों की परीक्षा लेने जा रहा है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने 12 हजार से अधिक तृतीय श्रेणी के पदों के लिए एक और दो जुलाई को होने वाली दूसरे चरण की परीक्षा की पूरी तैयारी कर ली है।

HSSC परीक्षा में भाग लेने वाले प्रत्येक उम्मीदवार को मोबाइल फोन पर संदेश भेजा जा रहा है.

कुछ उम्मीदवारों को संदेश नहीं मिलेगा। मैसेज में उम्मीदवारों को बताया जा रहा है कि वे परीक्षा देने के योग्य हैं और 28 जून के बाद उनका आवेदन पत्र डाउनलोड किया जा सकता है। इस बीच, एक बड़ी समस्या दिखाई देती है। CET पास अभ्यर्थियों ने आवेदन में गलत जानकारी दी है। इसके चलते, उम्मीदवारों को उनके एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं करने की अनुमति मिलेगी।

HSSC परीक्षा:- फार्म में गलत विवरण भरा

24 जून तक किसी अभ्यर्थी को मोबाइल या ई-मेल के माध्यम से परीक्षा की जानकारी नहीं मिलती है और उसे लगता है कि वह परीक्षा के लिए योग्य है, तो वह 26 या 27 जून को पंचकूला स्थित HSSC के कार्यालय में संपर्क कर सकता है। एचएसएससी के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी ने कहा कि आयोग को पता चला है कि कुछ उम्मीदवारों ने आवेदन पत्र भरते समय डिप्लोमा विषय का उल्लेख करने की बजाय विश्वविद्यालय या संस्था का नाम या फिर अन्य त्रुटियां कर दी हैं, जैसे गलत मोबाइल नंबर या ई-मेल पते। मैच नहीं होने की वजह से उन्हें एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए कोई जानकारी नहीं मिलेगी।

ताजा खबरों के लिए WHATSAPP ग्रुप में जुड़े    यहा क्लिक करें 

ओर खबरों को पड़े 

Share this Article
By Jiya Verma Editor
Follow:
मेरा नाम जिया है. मैं हरियाणा की निवासी हूं. मैंने स्नातक तक की पढ़ाई पूरी कर ली है. वर्तमान में मै SSORajasthan.in पर बतौर लेखक के रूप में कार्य कर रही हूं. मै सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्कीम, एजुकेशन और लाइफ स्टाइल से जुड़े विभिन्न कंटेंट जितनी जल्द हो सके पाठको तक पहुंचाने की कोशिश करता हूँ. jiya@ssorajasthan.com
Leave a comment